2016-12-21 : हाल ही में, अभिनेता जगन्नाथ वर्मा का 20 दिसंबर 2016 को तिरुवनंतपुरम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे 77 वर्ष के थे। वे पिछले कुछ समय से वृद्धावस्था की समस्याओं से परेशान थे तथा अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने पिछले चार दशकों में 200 से अभी अधिक फिल्मों एवं टेलीविज़न धारावाहिकों में अभिनय किया। अभिनेता के साथ-साथ वे एक कथकली कलाकार एवं तबलावादक भी थे। जगन्नाथ वर्मा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर केरल पुलिस अधिकारी के रूप में की। बाद में आगे चलकर वे अभिनय के क्षेत्र में आ गये तथा यहीं अपनी पहचान बनाई। उन्होंने फिल्मों में अधिकतर ईसाई पादरी, बिशप, और हिंदू पुजारी जैसी भूमिकाएं निभाईं। वे चरित्र भूमिकाओं के कारण भी प्रसिद्ध थे। उन्होंने 1978 में ‘मट्टोली’ नामक मलयालम फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी प्रसिद्ध फ़िल्में हैं, ‘ई सबदाम इन्नाथे सबदाम’, ‘योद्धा’, और ‘ |