Q.1652 : कौन व्यक्ति हाल ही में, नोएडा प्राधिकरण के CEO नियुक्त किये गये है? | |||
(b) दीपक अग्रवाल | |||
(c) रमेश चतुर्वेर्दी | |||
(d) सूरज पाल सिंह | |||
View Details | |||
2016-12-21 : हाल ही में, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 20 दिसंबर 2016 को दीपक अग्रवाल को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जीएनआईडीए) का सीईओ नियुक्त किया गया। दीपक अग्रवाल इससे पूर्व नियुक्त पीके अग्रवाल का स्थान लेंगे। पी के अग्रवाल को 25 अगस्त 2016 को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रामा रमन के स्थान पर नियुक्त किया गया था। पी के अग्रवाल नोएडा प्राधिकरण के अतिरिक्त सीईओ के रूप में कार्य करते रहेंगे। |