Q.187 : विश्व हीमोफीलिया दिवस (World Hemophilia Day) हर वर्ष मनाया जाता है? | |||
(b) 12 अप्रैल को | |||
(c) 10 अप्रैल को | |||
(d) 15 अप्रैल को | |||
View Details | |||
2020-04-17 : पाठकों को बता दे की इस बार विश्व हीमोफीलिया दिवस की थीम गेट इनवॉल्वड (Get involved) रखी गई है। हालांकि, भारत में इससे बहुत कम लोग ही ग्रसित हैं लेकिन फिर भी लोगों की इसके प्रति जरूर जागरूक होना चाहिए। हीमोफीलिया तथा अन्य आनुवंशिक खून बहने वाले विकारों के बारे में जागरूकता बढाने हेतु इस दिवस को मनाया जाता है। यह एक प्रकार की आनुवंशिक बीमारी है, जो बच्चों में उनके माता-पिता से पहुंचती है। इसको दो वर्गों हीमोफीलिया ए तथा हीमोफीलिया बी में बांटा गया है। |