Q.230 : हाल ही में, कौन IPL क्रिकेट में अब तक के सबसे ज्यादा विकेट (171) लेने वाले गेंदबाज बने है? | |||
(b) जसप्रीत बुमराह | |||
(c) मोहम्मद शमी | |||
(d) ड्वेन ब्रावो | |||
View Details | |||
April 1, 2022 : हाल ही में, कैरिबियन खिलाड़ी ‘ड्वेन ब्रावो’ ने श्रीलंका के "लसिथ मलिंगा" का रिकॉर्ड तोड़कर IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का कारनामा किया है। पाठकों को बता दे की ड्वेन ब्रावो ने 153 मैचों में 171 विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि लसिथ मलिंगा के 122 मैचों में 170 विकेट नाम थे। इन दोनों के बाद तीसरा नंबर आता है भारत के "अमित मिश्रा" का जिहोने 166 मैचों में 154 विकेट हासिल किए है। |