Q.232 : हाल ही में, कौन भारतीय क्रिकेट टीम का नया प्रायोजक बना है? | |||
(b) Paytm | |||
(c) Vivo | |||
(d) Oppo | |||
View Details | |||
2017-03-09 : हाल ही में, मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो को भारतीय क्रिकेट टीम का नया प्रायोजक बनाया गया। मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने 1,079 करोड़ रुपये में यह अधिकार खरीदे। एक अप्रैल 2017 से दिग्गज प्रसारण कंपनी स्टार इंडिया के स्थान पर भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर ओप्पो का नया लोगो लग जाएगा। बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी के अनुसार ओप्पो ने स्पान्सर्शिप स्पान्सर्शिप पांच वर्ष हेतु 1,079 करोड़ रुपये में खरीदी है, जो अब तक लगाई गई बोली में सर्वाधिक है। |