2017-03-09 : हाल ही में, आईडीएफसी बैंक ने देश का पहला आधार पे लांच किया। आधार पे के माध्यम से उपभोक्ता किसी भी बैंक के अपने बचत खाते से खरीदारी के बाद भुगतान कर सकते हैं। साथ ही उपभोक्ता से इसके लिए किसी भी तरह का सर्विस चार्ज या व्यापारी को मर्चेंट डिस्काउंट रेट यानी एमडीआर नहीं लिय जाएगा। आईडीएफसी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर राजीव लाल के अनुसार अगले 36 महीनों में कम से कम एक लाख व्यापारियों को नयी भुगतान व्यवस्था पर लाने का लक्ष्य उन्होंने निर्धारित किया है। छोटे व्यापारी से आशय आपके पड़ोस के किराने की दुकान से है। |