Q.293 : हिंदी पत्रकारिता दिवस (Hindi Journalism Day) हर वर्ष मनाया जाता है? | |||
(b) 31 मई को | |||
(c) 24 मई को | |||
(d) 28 मई को | |||
View Details | |||
2020-05-31 : हर वर्ष 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है। पाठकों को बता दे की हिंदी भाषा में “उदन्त मार्तण्ड” के नाम से पहला समाचार पत्र 30 मई 1826 में निकाला गया था। इसलिए इस दिन को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने इसे कलकत्ता से एक साप्ताहिक समाचार पत्र के तौर पर शुरू किया था। इसके प्रकाशक और संपादक भी वे खुद थे। इस तरह हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले पंडित जुगल किशोर शुक्ल का हिंदी पत्रकारिता की जगत में विशेष सम्मान है। |