2016-02-03 : हाल ही में, केरल ने 2 फ़रवरी 2016 को 61वीं राष्ट्रीय स्कूल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप जीती। इस चैम्पियनशिप का आयोजन 29 जनवरी 2016 से 2 फ़रवरी 2016 के मध्य कोझिकोड में ओलंपियन रहमान स्टेडियम, केरल में आयोजित किया गया था। यह 19वीं बार है जब केरल इस प्रतियोगिता का चैंपियन बना है। इस प्रतियोगिता में केरल ने 306 अंक 39 स्वर्ण, 29 रजत और 17 कांस्य पदक अर्जित किए। वही दूसरी ओर तमिलनाडु में 116 अंक 11 स्वर्ण, 8 रजत और 13 कांस्य पदक जीतने के साथ दूसरे स्थान पर रहा। महाराष्ट्र 101 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। |