Forgot password?    Sign UP

Online Question Bank For All Competitive Exams Preparation

Advertisement :


Q.388 :  हाल ही में, 16 फरवरी 2016 को भारतीय प्रक्षेपण सेना ने किस मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया है?

(a) अग्नि-IV
(b) अग्नि-III
(c) पृथ्वी-II
(d) पृथ्वी-I
View Details
2016-02-16 : हाल ही में, भारत ने 16 फरवरी 2016 को चांदीपुर (ओडिशा) के परीक्षण केंद्र से पृथ्वी 2 मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया। यह प्रक्षेपण सेना के प्रायोगिक परीक्षण के तहत किया गया। पृथ्वी 2 मिसाइल की 350 मारक क्षमता किलोमीटर है। यह मिसाइल 500 किलोग्राम से 1000 किलोग्राम तक का भार उठाने में सक्षम है। पृथ्वी 2 मिसाइल को एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के प्रक्षेपण परिसर-3 से एक मोबाइल लॉन्चर से प्रक्षेपित किया गया।

Provide Comments :


Advertisement :