Q.405 : भेल (BHEL) ने हाल ही में, किस राज्य में 270 मेगावाट का जीवीके पावर प्लांट आरंभ किया है? | |||
(b) पंजाब | |||
(c) कर्नाटक | |||
(d) मणिपुर | |||
View Details | |||
2016-02-19 : हाल ही में, सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उपकरण बनाने वाली कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड (भेल) ने 18 फरवरी 2016 को पंजाब के तरन तारन जिले में जीवीके पावर एंड इन्फ्रा की गोइंडवाल साहिब ताप बिजली परियोजना की 270 मेगावाट की कोयला आधारित बिजली उत्पादन इकाई को आरंभ किया। इससे पहले कंपनी 210/250 मेगावाट के सेट सप्लाई कर रही थी जिसे अब बढ़ाकर 270 मेगावाट किया गया। |