Q.407 : हाल ही में, कौन खिलाड़ी ला लीगा मैचों में 300 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बने है? | |||
(b) ग्रेथ बेल | |||
(c) वेन रूनी | |||
(d) लियोनल मेसी | |||
View Details | |||
2016-02-19 : हाल ही में, अर्जेटीना के फुटबालर लियोनल मेसी ने स्पेन स्थित ला लीग मैच में 18 फरवरी 2016 को स्पोर्टिंग गिजोन के खिलाफ मुकाबले में दो गोल के साथ जीत दर्ज की तथा इस मैच में मेसी ने लीग का अपना 300वां गोल भी किया। हमारे पाठकों को बता दे की मेसी का यह 334वां ला लीगा मैच है और उनके कुल 301 गोल हो गए हैं। उन्होंने दूसरे स्थान पर मौजूद टेल्मा जारा से 50 गोलों की बढ़त हासिल की। |