Q.415 : हाल ही में, कपड़ामंत्री ने हस्तशिल्प कारीगरों हेतु हेल्पलाइन आरंभ की है, जो नंबर है? | |||
(b) 1800-2084-800 | |||
(c) 1800-6745-100 | |||
(d) 1800-1284-300 | |||
View Details | |||
2017-05-07 : हाल ही में, केन्द्रीय वस्त्र मंत्री स्मृति जुबिन इरानी ने 05 मई 2017 को हस्तशिल्प कारीगरों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर आरंभ किया। इसका उद्देश्य इस क्षेत्र के कामगारों को समय पर मदद पहुंचाना तथा किसी समस्या के समय उनकी सहायता करना है जिससे वे अपने उत्पादन को बेहतर दिशा दे सकें। स्मृति जुबिन इरानी द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर 1800-2084-800 है। स्मृति इरानी के अनुसार हथकरघा बुनकरों के लिए शुरू की गई बुनकर मित्र हेल्पलाइन के जरिये अब तक 6707 बुनकरों की समस्याओं का समाधान हो चुका है। |