Q.414 : हाल ही में, किए गये एक सर्वे के मुताबिक भारत में कितने प्रतिशत शहरी बच्चे इंटरनेट उपयोग करते हैं? | |||
(b) 98.8% | |||
(c) 67.4% | |||
(d) 55.9% | |||
View Details | |||
2017-05-05 : हाल ही में, टेलीनॉर इंडिया द्वारा 04 मई 2017 को विश्व पासवर्ड दिवस के अवसर पर जारी की गयी सर्वेक्षण रिपोर्ट में बताया गया कि भारत में 98.8 प्रतिशत शहरी बच्चे इंटरनेट का उपयोग करते हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि इन सभी बच्चों का सोशल मीडिया पर अकाउंट है। टेलीनॉर इंडिया की वेबवाइज रिपोर्ट के अनुसार भारत की शहरी आबादी के बीच इंटरनेट की उपलब्धता काफी आसान है। साथ ही यह भी पाया गया कि साइबर सुरक्षा की जानकारी न के बराबर है। |