Q.429 : कौन व्यक्ति हाल ही में, पत्र सूचना कार्यालय (PIB) के नए प्रधान महानिदेशक बने है? | |||
(b) आलोक शर्मा | |||
(c) अमर मेघवाल | |||
(d) मनीष देसाई | |||
View Details | |||
September 4, 2023 : हाल ही में, भारतीय सूचना सेवा (IIS) के 1989 बैच के वरिष्ठ अधिकारी श्री मनीष देसाई (Manish Desai) ने पत्र सूचना कार्यालय (PIB) के नए प्रधान महानिदेशक का पद संभाला है। आपको बता दे की उन्होंने यहाँ इस पद पर "राजेश मल्होत्रा" का स्थान लिया है। इससे पहले वह केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रधान महानिदेशक थे। इसके अलावा फिल्म प्रभाग के महानिदेशक, भारतीय जनसंचार संस्थान के एडिशनल डीजी आदि का कार्यभार भी देसाई ने संभाला है। |