2016-02-24 : हाल ही में,, प्रसिद्ध गायिका भुवनेश्वरी मिश्रा का 67 वर्ष की अवस्था में 19 फ़रवरी 2016 को ह्रदयाघात के कारण नई दिल्ली में निधन हो गया। इस शास्त्रीय गायिका ने अपना कैरियर 1970 के दशक में पौराणिक ओडिया फिल्म "कृष्ण सुदामा" के लिए गीतटिकी मोराना तिवारी के साथ शुरू किया। इसके अलावा उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। लोकप्रिय गायक को लगातार दो बार क्रमश: फिल्मों श्री कृष्ण रासलीला और जय मां मंगला के लिए 1979 और 1980 में बेस्ट प्लेबैक सिंगर के लिए ओडिशा राज्य फिल्म पुरस्कार (महिला) से सम्मानित किया गया। |