Q.438 : हाल ही में, कौन कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल को पूरा करने वाला दुनिया का पहला देश बना है? | |||
(b) अमेरिका | |||
(c) इजराइल | |||
(d) रूस | |||
View Details | |||
2020-07-13 : फ़िलहाल पूरी दुनिया Covid-19 से प्रभावित है। हर देश को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का इंतजार है और लगभग हर बड़ा देश इस तरफ अपनी पूरी ताकत से वैक्सीन बनाने में लगा हुआ है। पाठकों को बता दे की रूस ने कोरोना वैक्सीदन पर बाजी मार ली है। रूस के सेचेनोव विश्वविद्यालय का दावा है कि उसने कोरोना वायरस के लिए वैक्सी न तैयार कर लिया है। विश्वविद्यालय का कहना है कि वैक्सीलन के सभी परीक्षणों को सफलतापूर्वक संपन्न कर लिया गया है। यदि यह दावा सच निकला तो यह कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन होगी। |