Q.510 : केंद्र सरकार ने हाल ही में, कॉनकोर की कितने प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है? | |||
(b) 3% | |||
(c) 4% | |||
(d) 5% | |||
View Details | |||
2016-03-10 : हाल ही में, केंद्र सरकार कंटेनर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकोर) में अपनी पांच फीसदी हिस्सेदारी बेचने की 8 मार्च 2016 को घोषणा की। बता दे की इसके लिए सरकार ने शेयर का फ्लोर प्राइस 1,195 रुपए प्रति शेयर तय किया। उपरोक्त कॉनकोर की 5% हिस्सेदारी की बिक्री ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए होगी। इस स्टेक सेल के लिए रेल मंत्रालय को नोडल एजेंसी बनाया गया है। |