2016-03-17 : हाल ही में, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के वैज्ञानिकों ने आयुर्वेदिक् पद्धति से ब्लड कैंसर की दवा विकसित करने की मार्च 2016 में घोषणा की। इस घोषणा के अनुसार, आयुर्वेद पद्धति से खून के कैंसर के खात्मे में सफलता हासिल की गई है तथा इसे लेकर एक मरीज पर प्रयोग किया गया, जिसका परिणाम शत-प्रतिशत सफल रहा। यह दवा कैंसर सेल लाइन पर भी काम कर गई। संबंधित शोध बीएचयू की ही आयुर्वेद फार्मेसी में बनी दवा से किया गया। इंडियन सोसाइटी आफ हेमोटोलाजी एंड ब्लड ट्रांसफ्यूजन के वैज्ञानिक सचिव प्रो। विजय तिलक इसकी घोषणा की। |