2017-06-23 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने जीएसटी में टैक्सट चोरी पर 5 साल की सजा का प्रावधान किया है। 1 जुलाई के बाद अब देश में नया टैक्स कानून लागू हो जाएगा। नया टैक्स कानून लागू होने के बाद टैक्सप चोरी या फ्रॉड करने पर दोषी को जेल भी जाना पड़ सकता है। जीएसटी मॉडल ड्राफ्ट में मिनिमन 10 हजार रुपए की पेनाल्टीी लेकर 5 साल जेल तक की सजा का प्रावधान है। जेल की सजा मुकदमा चलाए जाने और आरोप सिद्ध होने के बाद ही हो सकती है। केंद्र सरकार ने जीएसटी से जुड़े कई और कानून भी पास किए हैं। जिसके तहत आवश्यक वस्तुओं को राशनिंग करते हैं तो भी सजा का प्रावधान किया गया है। |