Q.551 : हाल ही में, हरियाणा-उत्तराखंड खुले में शौच मुक्त घोषित हुए है, अब तक देश में ऐसे राज्यों की कुल संख्या हो गयी है? | |||
(b) चार | |||
(c) पांच | |||
(d) आठ | |||
View Details | |||
2017-06-23 : हाल ही में, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत उत्तराखंड और हरियाणा ने 22 जून 2017 को स्वयं को देश का चौथा और पांचवां खुले में शौच मुक्त राज्य घोषित किया। पाठकों को बता दे की यह दोनों राज्य सिक्किम, हिमाचल प्रदेश और केरल की श्रेणी में शामिल हो गए जो पहले ही खुले में शौच मुक्त राज्य घोषित हो चुके हैं। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) शुरू होने के ढ़ाई महीने के बाद ही राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता का दायरा 42 प्रतिशत से बढ़कर 64 प्रतिशत हो गया। |