Q.636 : प्रतिवर्ष “विश्व बाल दिवस (World Children’s Day)” कब मनाया जाता है? | |||
(b) 20 नवम्बर को | |||
(c) 21 नवम्बर को | |||
(d) 22 नवम्बर को | |||
View Details | |||
November 21, 2022 : हाल ही में, 20 नवम्बर 2022 को दुनियाभर में विश्व बाल दिवस (World Children’s Day : 20th November) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 1954 में 20 नवंबर को ‘यूनिवर्सल चिल्डेंन्स डे’ के तौर पर मनाये जाने की शुरूआत की गयी थी। विश्व बाल दिवस को बाल हित के लिए अंतरराष्ट्रीय समग्रता स्थापित करने, पूरे विश्व के बच्चों में जागरूकता बढ़ाने और बच्चों को हितों में सुधार के उद्देश्यों से मनाया जाता है। |