2019-02-16 : हाल ही में, बाफ्टा (BAFTA) अवॉर्ड्स का 72वां कार्यक्रम लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में आयोजित किया गया। जोआना लुमली ने कार्यक्रम को होस्ट किया। योर्गोस लैंथिमॉस की डार्क पीरियड कॉमेडी फिल्म “द फेवरिट” ने बेस्ट एक्ट्रेस और आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म सहित सबसे ज्यादा 7 खिताब जीते। अल्फोंसो क्यूरों डायरेक्टेड रोमा ने बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर सहित कुल 4 खिताब अपने नाम किए। रमी मालेक ने बोहेमियन रैपसोडी के लिए बेस्ट एक्टर और ओलिविया कोलमैन ने द फेवरिट के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीता। |