Q.812 : कौन व्यक्ति हाल ही में, भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र कौशल परिषद के नए CEO बने है? | |||
(b) पीवीजी मेनन | |||
(c) जेपी मोंगिया | |||
(d) अरिजीत सिन्हा | |||
View Details | |||
2020-11-03 : हाल ही में, भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र कौशल परिषद (ESSCI) ने पीवीजी मेनन को अपना मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) नियुक्त किये जाने की घोषणा की है। ध्यान दे की मेनन भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र कौशल परिषद में इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली डिजाइन और विनिर्माण (ईएसडीएम) उद्योग की वृद्धि से संबंधित रणनीति मुद्दों पर संचालन परिषद के साथ मिलकर काम करेंगे। |