Q.813 : किस राज्य में हाल ही में, सौर ऊर्जा से चलने वाली भारत की पहली लघु ट्रेन का उद्घाटन हुआ है? | |||
(b) बिहार | |||
(c) उत्तरप्रदेश | |||
(d) केरल | |||
View Details | |||
2020-11-03 : हाल ही में, केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने वेली टूरिस्ट विलेज में सौर ऊर्जा से चलने वाली भारत की अपनी तरह की पहली लघु ट्रेन का उद्घाटन किया है। यह रेलगाड़ी विशेष रूप से बच्चों के लिए आकर्षण का केन्द्र होगी। बता दे की यह 60 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का हिस्सा है। इस लघु ट्रेन में पूरी तरह से सुसज्जित रेल प्रणाली की सभी विशेषताएं हैं, जिसमें एक सुरंग, स्टेशन और एक टिकट कार्यालय शामिल है। |