Q.850 : हाल ही में, कौनसा एयरपोर्ट भारत का पहला बायोमेट्रिक सिस्टम बेस्ड एयरपोर्ट बना है? | |||
(b) राजीव गाँधी हवाईअड्डा | |||
(c) इंदिरा गाँधी हवाईअड्डा | |||
(d) केम्पेगोडा हवाईअड्डा | |||
View Details | |||
2017-10-10 : हाल ही में, बेंगलुरु स्थित केम्पेगोडा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा (केआईए) देश का पहला आधार आधारित एंट्री और बायोमीट्रिक बोर्डिंग सिस्टम वाला एयरपोर्ट बनने जा रहा है। यह दिसम्बर 2018 तक पूर्ण रूपेण बायोमीट्रिक बोर्डिंग सिस्टम वाला एयरपोर्ट बन जाएगा। बीआईएएल ने इस नए सिस्टम को लगाने हेतु 325 दिनों की अवधि निर्धारित की है। अगले चरण में 90 दिनों की अवधि में सभी डोमेस्टिक एयरलाइंस हेतु यह प्रक्रिया लागू की जाएगी। |