Q.927 : हाल ही में, जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में किस देश में सबसे अधिक कुपोषित बच्चे है? | |||
(b) नाइजीरिया | |||
(c) अफगानिस्तान | |||
(d) सीरिया | |||
View Details | |||
2017-11-03 : एसोचैम और ईवाई के संयुक्त अध्ययन में सामने आया है कि विश्व के कुल कुपोषित बच्चों की संख्या का पचास फीसद केवल भारत में है। पाठकों को बता दे की कुपोषित बच्चों की संख्या के मामले में भारत विश्व में अव्वल है। रिपोर्ट में सिफारिश की गई है कि इससे उबरना है तो नीतियां बनाकर सामाजिक भेदभाव को कम करना होगा। सरकार को यह भी देखना होगा कि स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं भी सभी को एक समान रूप से मिलें। |