Q.928 : BRO ने हाल ही में, लद्दाख में विश्व की सबसे ऊंची सड़क बनाई है, जिसकी ल. है? | |||
(b) 86 किलोमीटर | |||
(c) 39 किलोमीटर | |||
(d) 66 किलोमीटर | |||
View Details | |||
2017-11-03 : हाल ही में, सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने नवंबर 2017 में लद्दाख में विश्व की सबसे ऊंची सड़क बनाने का रिकॉर्ड बनाया। बीआरओ द्वारा बनाई गयी यह सड़क सबसे ऊंची वाहन चलाने योग्य सड़क है। सीमा सड़क संगठन द्वारा जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में प्रोजेक्ट हिमांक के तहत यह सड़क 19,300 फीट की ऊंचाई पर उमलिंगा टॉप में बनाई गयी। बता दे की लद्दाख में बनी इस सबसे ऊंची सड़क की लंबाई 86 किलोमीटर है। |