Forgot password?    Sign UP

Maths Exam Mock Test

Advertisement :


Q.1 :-   5982 + 1345 + 736 - ? = 4588 + 992
(a) 2485
(b) 2480
(c) 2473
(d) इनमे से कोई नही
Q.2 :-   यदि p तथा q अंक निरुपित करे तो कथन 5p9 + 327 + 2q8 = 1114 में q का संभव अधिकतम मान क्या होगा?
(a) 9
(b) 8
(c) 7
(d) 6
Q.3 :-   8, 9, 12, 15, 20, 25 का लघुतम समापवर्त्य कितना है?
(a) 900
(b) 1800
(c) 3600
(d) 4500
Q.4 :-   5 अकों की वह बड़ी से बड़ी संख्या ज्ञात करो जिसे 15, 18, 21, 24 से भाग देने पर क्रमशः 11, 14, 17, 20 शेष बचे?
(a) 10781
(b) 10083
(c) 11234
(d) 98276
Q.5 :-   0.8 x ? = .0004
(a) .5
(b) .005
(c) .0005
(d) 5
Q.6 :-   9 सही 3/4 + 7 सही 2/17 - 9 सही 1/15 = ?
(a) 7 सही 719/1020
(b) 9 सही 817/1020
(c) 9 सही 719/1020
(d) 7 सही 817/1020
Q.7 :-   कुछ व्यक्ति तथा समान संख्या में घोड़े कहीं जा रहे है आधे व्यक्ति घोड़ों की पीठ पर बैठे है तथा शेष व्यक्ति घोड़ो के साथ पैदल चल रहे है यदि जमीन पर कुल पैरों की संख्या 70 हो तो घोड़ों की संख्या कितनी है?
(a) 10
(b) 12
(c) 14
(d) 16
Q.8 :-   ?/49 = 16/?
(a) 48
(b) 18
(c) 38
(d) 28
Q.9 :-   √161.29 = ?
(a) 12.7
(b) 13.7
(c) 14.9
(d) इनमे से कोई नही
Q.10 :-   यदि a, b, c का ओसत m हो तो (ab + bc + ca) = 0 हो a² , b², c² का ओसत कितना होगा?
(a) m²
(b) 3m²
(c) 6m²
(d) 9m²
Q.11 :-   100 से कम की वे सभी धन पूर्णांक संख्याओं का योग जो पांच की गुणज है क्या है?
(a) 950
(b) 1230
(c) 760
(d) 875
Q.12 :-   दो संख्याओं का योग 15 है तथा इनके वर्गों का योग 113 है इन संख्याओं का गुणनफल क्या होगा?
(a) 48
(b) 54
(c) 56
(d) 50
Q.13 :-   विशाल तथा शेखर की वर्तमान आयु का अनुपात कमशः 14 : 17 है 6 वर्ष बाद इनकी आयु का अनुपात क्रमशः 17 : 20 हो जाएगा शेखर की वर्तमान आयु कितनी है?
(a) 17 वर्ष
(b) 51 वर्ष
(c) 34 वर्ष
(d) 28 वर्ष
Q.14 :-   रीना तथा उसकी माता की आयु का योग 49 वर्ष है 7 वर्ष पूर्व माता की आयु रीना की आयु से चार गुना थी रीना की माता की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिये?
(a) 33 वर्ष
(b) 23 वर्ष
(c) 21 वर्ष
(d) 35 वर्ष
Q.15 :-   यदि √2 की घात n = 64 हो तो n = ?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 12
Q.16 :-   18.01³ ÷ ? x 19.95 x 3.01 = 360.15
(a) 922
(b) 952
(c) 940
(d) 972
Q.17 :-   यदि 550 का x% = 300 का y% तथा 200 का y% का x% = 60 हो तो x = ?
(a) 10√2
(b) 20√2
(c) 15√2
(d) 30√2
Q.18 :-   सोने तथा चाँदी की 50 ग्राम मिश्रधातु में भार के रूप में 80% सोना है इस धातु में कितना सोना और मिलाया जाए की मिश्रधातु में 95% सोना हो?
(a) 200 ग्राम
(b) 150 ग्राम
(c) 50 ग्राम
(d) 10 ग्राम
Q.19 :-   एक दुकानदार 10% लाभ पर चाय बेचता है तथा वास्तविक माप से 20% कम तोल के बाट का प्रयोग करता है उसका कुल लाभ कितने प्रतिशत है?
(a) 30%
(b) 35%
(c) 37 1/2%
(d) इनमे से कोई नही
Q.20 :-   यदि a : b = 3 : 4 तथा b : c = 8 : 9 हो तो a : c = ?
(a) 1 : 2
(b) 3 : 2
(c) 1 : 3
(d) 2 : 3
Q.21 :-   एक चतुर्भुज के कोण 6 : 3 : 4 : 5 के अनुपात में है एक त्रिभुज का सबसे छोटा कोण चतुर्भुज के सबसे बड़े कोण के एक-चोथाई है त्रिभुज का सबसे बड़ा कोण चतुर्भुज के दुसरे सबसे बड़े कोण से 10° अधिक है त्रिभुज का दूसरा सबसे बड़ा कोण कितना है?
(a) 80°
(b) 60°
(c) 70°
(d) इनमे से कोई नही
Q.22 :-   a, b तथा c ने मिलकर एक व्यापार आरभ किया प्रारम्भ में a ने कुछ पूंजी लगाई, 6 माह बाद b ने इससे दुगुनी पूंजी लगाई तथा 8 माह बाद c ने a से तिगुनी पूंजी लगाई वर्ष के अन्त में 27000 के कुल लाभ में से c का भाग कितना होगा?
(a) 8625
(b) 9000
(c) 10800
(d) 11250
Q.23 :-   a,b तथा c ने एक कार भाड़े पर लिया a प्रतिदिन 4 घंटे की दर से 10 दिन तक, b प्रतिदिन 3 घंटे की दर से 15 दिनों तक तथा c प्रतिदिन 5 घंटे की दर से 12 दिनों तक कार का इस्तेमाल किया यदि कुल भाड़ा 5800 रूपये हो तो उसमे से c को कितना देना होगा?
(a) 1800 रूपये
(b) 3600 रूपये
(c) 3200 रूपये
(d) 2400 रूपये
Q.24 :-   यदि 5 आदमी अथवा 7 महिलाये प्रतिदिन 5250 कमाते हो तो 7 आदमी तथा 13 महिलाये प्रतिदिन कितना धन कमाएंगे?
(a) 11600
(b) 11700
(c) 16100
(d) 17100
Q.25 :-   एक मेज 20% और 10% छुट पर 300 में बेचीं जाती है यदि नकद भुगतान पर 5% की छुट और दी जाती है तो मेज की नकद कीमत क्या होगी?
(a) 240
(b) 216
(c) 210
(d) इनमे से कोई नही
Q.26 :-   3 पुरुष 1 काम को 6 दिन में पूरा करते है जबकि 5 महिलाएं यही काम 18 दिन में पूरा कर सकती है 4 पुरुष और 10 महिलाएं मिलकर यह काम कितने दिनों में पूरा करेंगे?
(a) 3 दिन
(b) 5 दिन
(c) 2 दिन
(d) 4 दिन
Q.27 :-   4 आदमी तथा 6 महिलाएं मिलकर किसी कार्य को 8 दिन में पूरा कर सकते है जबकि 3 आदमी तथा 7 महिलाये मिलकर इस कार्य को 10 दिन में पूरा कर सकते है 10 महिलाये इसे कितने दिनों में पूरा करेंगी?
(a) 36 दिन
(b) 32 दिन
(c) 24 दिन
(d) 20 दिन
Q.28 :-   500 की एक धनराशि 12% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से निवेशित की जाती है तथा एक अन्य धनराशि 10% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से निवेशित की जाती है यदि 4 वर्ष बाद दोनों धनराशियों पर प्राप्त कुल ब्याज रु 480 है तो अन्य धनराशि है?
(a) 450
(b) 750
(c) 600
(d) 550
Q.29 :-   a, b से दुगुना तेज धावक है तथा b, c से तिगुना तेज धावक है यदि c ने कोई दुरी 1 घंटा 54 मिनट में तय की हो तो a उसे तय करने में कितना समय लेगा?
(a) 19 मिनट
(b) 38 मिनट
(c) 51 मिनट
(d) 57 मिनट
Q.30 :-   एक कार द्वारा 100 किमी. की दुरी एक निश्चित चाल से की जानी थी परन्तु आधी दुरी तय करने के बाद इंजिन में कुछ खराबी हो जाने के कारण इसने शेष दुरी उस चाल की आधी चाल से तय की तथा गंतव्य स्थान पर वह 2 घंटे देरी से पहुचा कार की प्रारम्भिक चाल कितनी थी?
(a) 25 किमी./घंटा
(b) 55 किमी./घंटा
(c) 20 किमी./घंटा
(d) 69 किमी./घंटा
Q.31 :-   एक रेलगाड़ी 30 किमी./घंटा की चाल से जा रही है एक व्यक्ति उसी दिशा में पटरियों के समांतर 15 किमी./घंटा की गति से दोड़ रहा है यदि रेलगाड़ी उस व्यक्ति को 48 सैकेंड में पार करें तो रेलगाड़ी की लम्बाई कितनी है?
(a) 220 मीटर
(b) 300 मीटर
(c) 250 मीटर
(d) 200 मीटर
Q.32 :-   60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही एक रेलगाड़ी अपने सामान्तर उसी दिशा में 96 किमी./घंटा की रफ्तार से चल रही 200 मीटर लम्बी रेलगाड़ी को 36 सैकेंड में पार कर लेती है तो प्रथम रेलगाड़ी की लम्बाई है?
(a) 190 मीटर
(b) 160 मीटर
(c) 120 मीटर
(d) 100 मीटर
Q.33 :-   200 मीटर लम्बी रेलगाड़ी 48 किमी./प्रति घंटा की चाल से चलती हुई एक खड़े व्यक्ति को कितनी देर में पार करेगी?
(a) 15 सैकेंड
(b) 20 सैकेंड
(c) 12 सैकेंड
(d) 18 सैकेंड
Q.34 :-   रु 63 प्रति किग्रा की चाय, रु 90 प्रति किग्रा की चाय के साथ किस अनुपात में मिलाई जाए की मिश्रण का क्रय-विक्रय रु 72 प्रति किग्रा हो जाए?
(a) 3 : 1
(b) 2 : 1
(c) 3 : 8
(d) 2 : 4
Q.35 :-   5% वार्षिक दर से 3 महीने के लिए निवेश किये गये कितने मूलधन पर साधारण ब्याज रु 25 होगा?
(a) 1800
(b) 1850
(c) 1900
(d) 2000
Q.36 :-   रु 8000 का 15% वार्षिक दर से 2 वर्ष 4 माह का वार्षिक रूप में संयोजित चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा?
(a) 2980
(b) 3091
(c) 3109
(d) 3100
Q.37 :-   एक आयत की लम्बाई में 50% वृद्धि तथा चोड़ाई में 50% कमी करने पर नये आयत का क्षेत्रफल पहले क्षेत्रफल की तुलना में कितना कम अथवा अधिक होगा?
(a) क्षेत्रफल में कोई परिवर्तन नही
(b) पहले से 10% कम
(c) पहले से 25% अधिक
(d) इनमे से कोई नही
Q.38 :-   एक श्यामपट्ट की लम्बाई उसकी चोड़ाई से 8 सेमी. अधिक है यदि इसकी लम्बाई से 7 सेमी. की वृद्धि कर दें तथा चोड़ाई में 4 सेमी. के कमी कर दें तो इसका क्षेत्रफल अपरिवर्तित रहता है श्यामपट की लम्बाई कितनी है?
(a) 28 सेमी
(b) 34 सेमी
(c) 40 सेमी
(d) 56 सेमी
Q.39 :-   लोहे के तीन घनो के सिरों की लम्बाई क्रमशः 6 सेमी, 8 सेमी तथा 10 सेमी है इन्हें पिघलाकर बनाए गये घन की प्रत्येक भुजा की लम्बाई कितनी होगी?
(a) 12 सेमी
(b) 14 सेमी
(c) 16 सेमी
(d) 18 सेमी
Q.40 :-   A 1 किमी दोड़ में 4 मिनट 54 से. लेता है जबकि B इस दोड़ में 5 मिनट लेता है आरम्भ में A से B कितना मीटर आगे खड़ा हो की दोड़ के अंतिम बिंदु पर दोनों साथ-साथ पहुचें?
(a) 14.5 मीटर
(b) 16 मीटर
(c) 18 मीटर
(d) 20 मीटर
Q.41 :-   दिल्ली समय से लन्दन समय साढ़े पांच घंटे पीछे है दिल्ली में यदि प्रातः के 02.35 बजे है, तो लन्दन में क्या समय होगा?
(a) 21 : 05 बजे
(b) 21 : 35 बजे
(c) 07 : 05 बजे
(d) 08 : 05 बजे
Q.42 :-   6 माह बाद देय किसी धन पर 8% वार्षिक दर से मिती काटा तथा साधारण ब्याज का अंतर रु 30 है देय धन ज्ञात कीजिये?
(a) 25500
(b) 19500
(c) 10500
(d) 23500
Q.43 :-   समीकरण x² - 4 √3 x + 9 = 0 के मूल है?
(a) 2√3, √3
(b) 3√3, √3
(c) 2√3, -√3
(d) 3√3, -√3
Q.44 :-   tan 1° tan 2° tan 3° tan 4° ............tan 89° = ?
(a) √3
(b) 1/√3
(c) 0
(d) 1
Q.45 :-   यदि किसी समद्विबाहु Δ ABC में AC = BC हो तथा AB² = 2AC² हो तो ∠C = ?
(a) 30°
(b) 45°
(c) 60°
(d) 90°
Q.46 :-   एक समांतर चतुर्भुज के दो सलग्न कोणों का अंतर 20° है इस समचतुर्भुज के छोटे कोण तथा बड़े कोण का अनुपात क्या होगा?
(a) 4 : 5
(b) 4 : 7
(c) 3 : 5
(d) 5 : 6
Q.47 :-   एक त्रिभुज के दो कोणों के माप क्रमशः 40° तथा 110° है तीसरे कोण का माप कितना होगा?
(a) 20°
(b) 35°
(c) 30°
(d) 55°
Q.48 :-   0 1 1 1 2 3 5 8 13 ? 34
(a) 17
(b) 19
(c) 20
(d) 21
Q.49 :-   2 5 10 14 18 23 26 32 ?
(a) 33
(b) 34
(c) 36
(d) 37
Q.50 :-   4x - 5y + 20 = 0 सरल रेखा और निर्देशांक अक्षों के आलेख से बने त्रिभुज का क्षेत्रफल कितना होगा?
(a) 10 वर्ग इकाई
(b) 12 वर्ग इकाई
(c) 3 वर्ग इकाई
(d) 6 वर्ग इकाई
Change

Advertisement :