Forgot password?    Sign UP

Maths Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   110 तथा 120 के बीच कितनी अभाज्य संख्यायें का योग कितना है?
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 3
Q.2 :-   वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात करो जिसमे से 8 घटाने पर शेष बची संख्या 16, 18, 20, 24, में से प्रत्येक से पूर्णतया विभक्त हो जाए?
(a) 234
(b) 465
(c) 874
(d) 728
Q.3 :-   तीन अको की वह बड़ी से बड़ी संख्या कोनसी है जिसे 6, 9, 12 में से प्रत्येक से भाग देने पर प्रत्येक दशा में 3 शेष बचे?
(a) 903
(b) 939
(c) 975
(d) 996
Q.4 :-   38 + 16 x 0.8 = ?
(a) 43.2
(b) 50.8
(c) 44.8
(d) 1.9
Q.5 :-   (18.687 x 14.714 + 18.687 x 5.286) को सरल कीजिये?
(a) 373.74
(b) 3786
(c) 298.89
(d) इनमे से कोई नही
Q.6 :-   116 को चार भागों में इस प्रकार विभक्त किया गया है की प्रथम भाग में 5 जोड़ने पर, द्वितीय भाग में से 4 घटाने पर तृतीय भाग को 3 से गुना करने पर तथा चोथे भाग को 2 से भाग देने पर समान संख्या प्राप्त हो चोथा भाग कितना है?
(a) 22
(b) 31
(c) 54
(d) 9
Q.7 :-   1050 को A, B, C में इस प्रकार विभक्त करना है की A को B तथा C के योग का 2/5 तथा B को A और C के योग का 3/7 प्राप्त हो C का भाग कितना है?
(a) 315
(b) 300
(c) 210
(d) 435
Q.8 :-   6 अकों की वह छोटी से छोटी संख्या कोनसी हो जो पूर्ण वर्ग हो?
(a) 100036
(b) 100049
(c) 100489
(d) 100169
Q.9 :-   5 संख्याओं का ओसत 10 है कोनसी संख्या जोड़ी जाए की ओसत 12 हो जाए?
(a) 28
(b) 30
(c) 33
(d) 36
Q.10 :-   एक दिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने उसी टीम के शेष अन्य 6 बल्लेबाजों की ओसत रनों से 30 रन अधिक बनाये यदि उस टीम के सभी बल्लेबाजों द्वारा 310 रन बनाये गये हों तो कप्तान द्वारा कितने रन बनाये गये?
(a) 60
(b) 70
(c) 50
(d) निर्धारित नही किया जा सकता
Q.11 :-   छः क्रमागत प्राकृत संख्याओं में से पहली तीन संख्याओं का योग 27 हो तो शेष तीन संख्याओं का योगफल कितना होगा?
(a) 36
(b) 35
(c) 25
(d) 24
Q.12 :-   किसी विद्यार्थी को एक संख्या को 12 से गुणा करने को कहा गया त्रुटिवश उसने उस संख्या को 21 से गुणा कर दिया इस प्रकार उसका उतर सही उतर से 63 अधिक था जिस संख्या को गुणा करना था वह संख्या कोनसी है?
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 12
Q.13 :-   समीर की आयु अपने पिता की आयु की एक-चोथाई तथा अपनी बहन रीमा के आयु की दो-तिहाई है समीर , रीमा तथा उनके पिता की आयु का अनुपात क्रमशः कितना है?
(a) 3 : 2 : 8
(b) 3 : 4 : 8
(c) 2 : 3 : 8
(d) 4 : 3 : 8
Q.14 :-   एक पिता तथा उसके पुत्र की आयु 10 वर्ष बाद क्रमशः 5 : 3 के अनुपात में होगी जबकि 10 वर्ष पूर्व की इनकी आयु का अनुपात क्रमश 3 : 1 था पिता तथा पुत्र की वर्तमान की आयु का अनुपात क्रमशः कितना होगा?
(a) 2 : 1
(b) 3 : 1
(c) 3 : 2
(d) 5 : 2
Q.15 :-   ? x 25 = 10 की घात 4 - 3600
(a) 214
(b) 298
(c) 222
(d) 256
Q.16 :-   250 का 14% + 150 का ?% = 140
(a) 15
(b) 18
(c) 16
(d) इनमे से कोई नही
Q.17 :-   चीनी के मूल्य में 10% कमी होने पर कोई गृहिणी 1116 में 6.2 किग्रा. चीनी अधिक खरीद सकती है चीनी का घटा हुआ मूल्य प्रति किग्रा. कितना है?
(a) रु 12
(b) रु 14
(c) रु 16
(d) रु 18
Q.18 :-   यदि किसी निर्माता का लाभांश 10% थोक विक्रेता का लाभांश 15% तथा फुटकर विक्रेता का लाभांश 25% हो तो उस वस्तु का उत्पादन मूल्य क्या होगा जिसका फुटकर मूल्य रु 1265 है?
(a) 700
(b) 750
(c) 800
(d) 900
Q.19 :-   किसी वस्तु का क्रय मूल्य उसके अंकित मूल्य का 80% है 12% के बट्टा देने के उपरांत व्यापारी का लाभ प्रतिशत कितना है?
(a) 20%
(b) 12%
(c) 10%
(d) 8%
Q.20 :-   750 को a, b तथा c में इस प्रकार बांटा गया है की a : b = 5 : 2 तथा b : c = 7 : 13 इनमें से a का भाग कितना है?
(a) 140
(b) 250
(c) 260
(d) 350
Q.21 :-   एक परीक्षा में अंशुल ने अंग्रेजी में विज्ञानं से दुगुने अंक लिए अंग्रेजी, विज्ञान तथा गणित में उसके कुल प्राप्तांक 180 थे यदि अंग्रेजी तथा गणित में उसके प्राप्तांको का अनुपात 2 : 3 हो तो विज्ञान में उसके प्राप्तांक कितने थे?
(a) 15
(b) 30
(c) 60
(d) 90
Q.22 :-   राम ने 5000 रु लगाकर व्यापार प्रारम्भ किया 5 माह बाद मोहन भी 5000 रु लगाकर उसका साझेदार बन गया वर्ष के अन्त में यदि राम को लाभ के 780 रु मिले हो तो मोहन का लाभ है?
(a) 780
(b) 455
(c) 287
(d) 1235
Q.23 :-   एक किले में 850 ग्राम प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर से 3300 सैनिकों की खाध्य सामग्री थी 7 दिन के बाद कुछ और सैनिक आने से तथा प्रत्येक को 825 ग्राम प्रतिदिन देने से शेष सामग्री केवल 17 दिन में समाप्त हो गई किले में कितने सैनिक और आ गये?
(a) 1700
(b) 1750
(c) 1850
(d) 1211
Q.24 :-   यदि 10 आदमी और 15 लडके मिलकर किसी कार्य को 15 दिन में समाप्त करे तो 16 आदमी और 20 लडके मिलकर इससे तिगुने कार्य को कितने दिन में समाप्त करेंगे जबकि 3 आदमी 2 घंटे में उतना ही कार्य करते है जितना की 5 लडके 3 घंटे में?
(a) 30 दिन
(b) 45 दिन
(c) 40 दिन
(d) 50 दिन
Q.25 :-   A किसी कार्य को 18 दिन में, B 20 दिन में तथा C 30 दिन में कर सकता है B तथा C मिलकर इस कार्य को आरम्भ करते है किन्तु 2 दिन बाद वे कार्य छोड़कर चले जाते है शेष कार्य को पूरा करने में A कितना समय लेगा?
(a) 10 दिन
(b) 12 दिन
(c) 15 दिन
(d) 16 दिन
Q.26 :-   हरपाल, केवल की तुलना में तीन गुना कार्यकुशल कारीगर है तथा किसी कार्य को करने में केवल से 10 दिन कम लेता है उसी कार्य को पूरा करने में केवल कितने दिन लेगा?
(a) 16 दिन
(b) 15 दिन
(c) 21 दिन
(d) 56 दिन
Q.27 :-   दो नल एक टंकी को क्रमशः 12 मिनट तथा 18 मिनट में भर सकते है 2 मिनट तक दोनों नल खाली टंकी में खोल दिए जाते है तथा इसके बाद पहले नल को बंद कर दिया जाता है इसके बाद कितने मिनट में टंकी पूर्ण रूप से भर जायेगी?
(a) 11 मिनट
(b) 12 मिनट
(c) 13 मिनट
(d) 15 मिनट
Q.28 :-   एक पाइप किसी टंकी को 6 घंटे में भर देता है आधी टंकी भरने पर ऐसे ही तीन और पाइप खोल दिए जाते है टंकी को पूरी भरने में कितना समय लगेगा?
(a) 3 घंटे 15 मिनट
(b) 3 घंटे 45 मिनट
(c) 4 घंटे
(d) 4 घंटे 15 मिनट
Q.29 :-   किसी दुरी को तय किये जाने वाले समय में 20 % कमी करने हेतु एक कार चालक को कार की चाल में कितने प्रतिशत वृद्धि करनी होगी?
(a) 20%
(b) 25%
(c) 30%
(d) 40%
Q.30 :-   100 मीटर लम्बी रेलगाड़ी 30 किमी./प्रति घंटा की चाल से जाते हुए रेलवे लाइन के पास खड़े व्यक्ति को कितनी देर में पार करेगी?
(a) 12 सैकेंड
(b) 15 सैकेंड
(c) 10 सैकेंड
(d) 11 सैकेंड
Q.31 :-   रमेश 20 किमी की दुरी पैदल 8 किमी/घंटे की चाल से फिर 30 किमी दुरी साइकिल से 15 किमी/घंटे की रफ्तार से एवं फिर 20 किमी दुरी स्कूटर से 40 किमी/घंटे की रफ्तार से एवं फिर 20 किमी दुरी स्कूटर से 40 किमी./घंटा की रफ्तार से तय करता है रमेश की ओसत चाल होगी?
(a) 21 किमी/घंटा
(b) 20 किमी/घंटा
(c) 15 किमी/ घंटा
(d) 14 किमी./घंटा
Q.32 :-   एक नाव धारा की दिशा में कुछ दुरी 1 घंटे में तय करती है तथा धारा की विपरीत दिशा में यही दुरी 1 1/2 घंटे में तय करी है यदि धारा का वेग 3 किमी./घंटा हो तो शात जल में नाव का वेग क्या होगा?
(a) 12 किमी./घंटा
(b) 13 किमी./घंटा
(c) 14 किमी./घंटा
(d) 15 किमी./घंटा
Q.33 :-   यदि राम 3 घंटे में 12 किलोमीटर की दुरी तय करता है तो 30 किलोमीटर चलने में उसे कितने घंटे लगेगे?
(a) 7 1/2
(b) 6
(c) 8 1/2
(d) 9
Q.34 :-   कोई धन किसी निश्चित दर पर 2 वर्ष के लिए साधारण ब्याज पर दिया गया यदि ब्याज की दर 3% अधिक होती तो रु 108 ब्याज अधिक मूलधन ज्ञात कीजिये?
(a) 1900
(b) 1800
(c) 1850
(d) 1250
Q.35 :-   9000 का 10% वार्षिक दर पर 2 वर्ष 4 माह के चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा जबकि ब्याज वार्षिक देय हो?
(a) 2553
(b) 2253
(c) 2453
(d) 2312
Q.36 :-   एक त्रिभुज की भुजाओं का अनुपात 3 : 4 : 5 है तथा इस त्रिभुज का क्षेत्रफल 216 वर्ग सेमी. है इस त्रिभुज की परिमिति कितनी है?
(a) 82 सेमी.
(b) 72 सेमी.
(c) 52 सेमी.
(d) 65 सेमी.
Q.37 :-   3 मीटर भुजा वाले वर्गाकार फर्श पर 20 सेमी. x 30 सेमी साइज के कितने पत्थर लगेंगे?
(a) 25
(b) 100
(c) 150
(d) 225
Q.38 :-   एक घनाभ की लम्बाई, चोड़ाई तथा उंचाई का योग 19 सेमी है तथा इसके विकर्ण की लम्बाई 5√5 सेमी है इसके सम्पूर्ण पृष्ठों का क्षेत्रफल कितना है?
(a) 361 वर्ग सेमी
(b) 486 वर्ग सेमी
(c) 236 वर्ग सेमी
(d) 125 वर्ग सेमी
Q.39 :-   20 सेमी लम्बे लोहे के पाइप का बाहरी व्यास 25 सेमी है तथा इसकी दीवारों की मोटाई 1 सेमी है पाइप के सम्पूर्ण पृष्ठों का क्षेत्रफल कितना है?
(a) 3068 वर्ग सेमी
(b) 3168 वर्ग सेमी
(c) 3268 वर्ग सेमी
(d) 3368 वर्ग सेमी
Q.40 :-   10 फरवरी 2012 को शुक्रवार था, 10 फरवरी 2011 को कोनसा दिन था?
(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) बुधवार
(d) बृहस्पतिवार
Q.41 :-   रु 120 के 6% स्टॉक से कितने प्रतिशत वार्षिक आय होती है?
(a) 7 1/5%
(b) 6%
(c) 5%
(d) 20%
Q.42 :-   एक निश्चित समय बाद देय रु 2028 पर महाजनी बट्टा रु 169 है मिती काटा तथा महाजनी लाभ प्राप्त कीजिये?
(a) 166
(b) 156
(c) 176
(d) 126
Q.43 :-   यदि a cos θ + b sin θ = 8 तथा a sin θ - b cos θ = 5 हो तो (a² + b²) = ?
(a) 13
(b) 40
(c) 89
(d) 39
Q.44 :-   किसी Δ ABC में यदि ∠A - ∠B = 45° तथा ∠B - ∠C 30° हो ∠A + ∠B= ?
(a) 150°
(b) 155°
(c) 145°
(d) 135°
Q.45 :-   एक चतुर्भुज के तीन कोण क्रमशः 110°, 85° तथा 70° है चोथे कोण का माप कितना होगा?
(a) 85°
(b) 90°
(c) 95°
(d) 100°
Q.46 :-   दी गई आकृति में एक चक्रीय चतुर्भुज ABCD की भुजाओं AB तथा AD को क्रमशः E तथा F तक बढाया गया है यदि ∠CBE = 110° हो तो ∠CDF = ?
(a) 60°
(b) 70°
(c) 110°
(d) 40°
Q.47 :-   2 6 ? 20 30
(a) 10
(b) 12
(c) 15
(d) 22
Q.48 :-   -1 6 25 62 123 214 ?
(a) 341
(b) 342
(c) 343
(d) 344
Q.49 :-   तीन दोस्तों का कुल जेब खर्च रूपये 720 है यदि पहले का चोथाई भाग, दुसरे का पांचवां भाग और तीसरे का तिहाई भाग समान है तब दुसरे दोस्त का हिस्सा क्या होगा?
(a) 340
(b) 300
(c) 280
(d) 270
Q.50 :-   आयतीय कागज को मोड़ कर दो समषट्भुजीय प्रिज्म बनाये जा सकते है जिसकी लम्बाई और चोड़ाई 42 सेमी x 48 सेमी है उनके आयतनो का अनुपात होगा?
(a) 8 : 7
(b) 7 : 8
(c) 1 : 7
(d) 1 : 8
Change

Advertisement :