Forgot password?    Sign UP

Current Affais Quiz 2017 Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में, किस आधार पर वोट मांगने को असंवैधानिक घोषित किया है?
(a) आर्थिक
(b) शिक्षा
(c) धर्म
(d) इनमे से कोई नही
Q.2 :-   हाल ही में, राष्ट्रपति पुरस्कार हेतु 4 भारतीय-अमेरिकियों का चयन किया गया है, जिनमे कौन शामिल नही है?
(a) दिलीप पांडे
(b) कौशिक चौधरी
(c) पंकज लाल
(d) मनीष अरोड़ा
Q.3 :-   हाल ही में, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने किसे ‘मेडल ऑफ़ फ्रीडम’ से सम्मानित किया है?
(a) जो बिडेन
(b) हिलेरी क्लिंटन
(c) अलेक्स जॉय
(d) युपास मॉर्गन
Q.4 :-   हाल ही में, सर्व शिक्षा अभियान हेतु वेब पोर्टल का शुभारंभ हुआ है, जिसका नाम है?
(a) शिक्षा
(b) पढाई
(c) शगुन
(d) इनमे से कोई नही
Q.5 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, बिग बॉस सीजन-10 के विजेता बने है?
(a) वीजे बाणी
(b) लोपामुद्रा राउत
(c) नितिभा कौल
(d) मनवीर गुर्जर
Q.6 :-   केंद्र सरकार ने हाल ही में, कितनी धनराशी से अधिक कैश लेन देन पर 100% जुर्माना लगाया है?
(a) 2 लाख रु.
(b) 3 लाख रु.
(c) 5 लाख रु.
(d) 8 लाख रु.
Q.7 :-   केंद्र सरकार ने हाल ही में, कुल कितने डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जाने की घोषणा की है?
(a) 75
(b) 56
(c) 89
(d) 32
Q.8 :-   किस खिलाड़ी को ‘लॉरेस स्पोर्ट्समैन ऑफ़ द इयर 2017’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) क्रिश्चियन रोनाल्डो
(b) लिओनेल मेस्सी
(c) रोजर फेडरर
(d) उसेन बोल्ट
Q.9 :-   हाल ही में, कौन स्कॉटलैंड यार्ड की पहली महिला पुलिस कमिश्नर बनी है?
(a) ग्रेस जॉय
(b) क्रेसिदा डिक
(c) अमिया गिल
(d) परिनीज ओपो
Q.10 :-   हाल ही में, आई एक रिपोर्ट के अनुसार कौनसा शहर भारत का सबसे अमीर शहर बना है?
(a) जयपुर
(b) बेंगलोर
(c) गुडगाँव
(d) मुंबई
Q.11 :-   हाल ही में, ‘रेखा– द अनटोल्ड स्टोरी’ नामक पुस्तक का विमोचन हुआ है, जिसके लेखक है?
(a) असलम खान
(b) यासीर उस्मान
(c) नवीन चौधरी
(d) प्रवीण नारोलिया
Q.12 :-   किस देश में हाल ही में, 19 वर्ष बाद जनगणना प्रारंभ हुई है?
(a) श्रीलंका
(b) अफगानिस्तान
(c) पाकिस्तान
(d) नेपाल
Q.13 :-   हाल ही में, किन दो भारतीय टेलिकॉम कंपनियों ने विलय की घोषणा कर दी है?
(a) idea - vodafone
(b) jio - idea
(c) mts - airtel
(d) reliance - vodafone
Q.14 :-   हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘अशोकमित्रन’ का निधन हो गया है, वे थे?
(a) लेखक
(b) गायक
(c) चित्रकार
(d) पत्रकार
Q.15 :-   अंतरराष्ट्रीय रंग मंच दिवस मनाया जाता है?
(a) 27 मार्च को
(b) 24 मार्च को
(c) 30 मार्च को
(d) 31 मार्च को
Q.16 :-   हाल ही में, कौन संयुक्त राष्ट्र की सबसे युवा शांति दूत बनी है?
(a) जेवेरी दिन
(b) मलाला यूसुफजई
(c) सोफ़िया एज
(d) एमा जॉय
Q.17 :-   विश्व धरोहर दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है?
(a) 18 अप्रैल को
(b) 15 अप्रैल को
(c) 16 अप्रैल को
(d) 11 अप्रैल को
Q.18 :-   भारत में हाल ही में, किस रोग से संक्रमित व्यक्ति के साथ भेदभाव दंडनीय अपराध घोषित किया गया है?
(a) कैंसर
(b) मलेरिया
(c) एड्स
(d) जिका वायरस
Q.19 :-   किस व्यक्ति ने हाल ही में, राष्ट्रीय राजधानी में महालेखा नियंत्रक (CGA) का पदभार ग्रहण किया है?
(a) सौरव शर्मा
(b) एंथनी लियानजुआला
(c) दिलीप पांडे
(d) चंचल मेघवाल
Q.20 :-   राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है?
(a) 11 मई को
(b) 10 मई को
(c) 12 मई को
(d) 15 मई को
Q.21 :-   हाल ही में, कौन माउंट एवरेस्ट को चौथी बार फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बनी है?
(a) दीपिका रानावत
(b) अंशू जामसेन्पा
(c) आकांशा मित्तल
(d) देवकी नागर
Q.22 :-   हाल ही में, आई एक रिपोर्ट के मुताबिक किस शहर को सबसे अधिक भीड़ वाले शहरों में प्रथम स्थान मिला है?
(a) मुंबई (भारत)
(b) कराची (पाकिस्तान)
(c) ढाका (बांग्लादेश)
(d) लन्दन (इंग्लैंड)
Q.23 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, प्रसार भारती के CEO नियुक्त किये गये है?
(a) शशि शेखर वेम्पती
(b) अनिल त्रिपाठी
(c) सुरेश चौधरी
(d) अनामिका राठौर
Q.24 :-   हाल ही में, सौमित्र चटर्जी फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान को पाने वाले कौनसे भारतीय बन गये है?
(a) 28वें
(b) 33वें
(c) 22वें
(d) 19वें
Q.25 :-   किस देश ने हाल ही में, भारतीयों के लिए ऑनलाइन वीजा आवेदन की घोषणा की है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) जापान
(c) मलेशिया
(d) सऊदी अरब
Q.26 :-   हाल ही में, आई WHO की रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में गैर संचारी रोगों से प्रतिवर्ष कितने लोगों की मौत होती है?
(a) 4 करोड़
(b) 5 करोड़
(c) 7 करोड़
(d) 9 करोड़
Q.27 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, NDRF के प्रमुख नियुक्त किये गये है?
(a) आदित्य सिन्हा
(b) रविन्द्र गौचर
(c) संजय कुमार
(d) सुशिल मानव
Q.28 :-   कौनसा रेलवे स्टेशन हाल ही में, भारत का पहला महिला संचालित रेलवे स्टेशन बना है?
(a) होवरह
(b) त्रिवंद्रम
(c) माटुंगा
(d) चार बाघ
Q.29 :-   हाल ही में, किस स्थान पर दुनिया का सबसे पुराना इमोज़ी (3700 साल पुराना) खोजा गया है?
(a) जापान
(b) ब्रिटेन
(c) तुर्की
(d) सीरिया
Q.30 :-   हाल ही में, भारत की कौनसी मेट्रो सर्विस दुनिया की पहली ग्रीन मेट्रो प्रणाली बनी है?
(a) जयपुर मेट्रो
(b) कोलकाता मेट्रो
(c) चेन्नई मेट्रो
(d) दिल्ली मेट्रो
Q.31 :-   हाल ही में, 9 अगस्त 2017 को भारत छोड़ो आंदोलन की कौनसी सालगिरह मनाई गयी है?
(a) 75वीं
(b) 78वीं
(c) 65वीं
(d) 93वीं
Q.32 :-   किस भारतीय टेलिकॉम कंपनी ने हाल ही में, मोबाइल वॉलेट का शुभारम्भ किया है?
(a) MTS
(b) BSNL
(c) Vodafone
(d) !dea
Q.33 :-   हाल ही में, जारी हुई फ़ोर्ब्स की टॉप-100 टेक अमीरों की सूची में कितने भारतीयों को जगह मिली है?
(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) पांच
Q.34 :-   हाल ही में, कौन भारत की दूसरी महिला रक्षामंत्री बनी है?
(a) स्मृति ईरानी
(b) सुषमा स्वराज
(c) निर्मला सीतारमण
(d) उमा भारती
Q.35 :-   कौन भारतीय मूल के व्यक्ति हाल ही में, डोनाल्ड ट्रम्प के मुख्य उप-प्रेस सचिव नियुक्त किये गये है?
(a) मोनिका राव
(b) राज शाह
(c) आशुतोष शर्मा
(d) विक्रम राघव
Q.36 :-   कौन भारतीय मूल के व्यक्ति हाल ही में, Twitter के वरिष्ठ निदेशक नियुक्त किये गये है?
(a) मनोज श्रीवास्तव
(b) अमित शर्मा
(c) श्रीराम कृष्णन
(d) गजेन्द्र मीणा
Q.37 :-   केंद्र सरकार ने हाल ही में, पुलिस बलों के आधुनिकीकरण हेतु किस योजना को स्वीकृति प्रदान की है?
(a) जेड सुरक्षा
(b) अम्‍ब्रेला
(c) मजबूत भारत
(d) इनमे से कोई नही
Q.38 :-   हाल ही में, रसायन में वर्ष 2017 के नोबल पुरस्कार हेतु 3 वैज्ञानिकों का चयन हुआ, जिनमे कौन शामिल नही है?
(a) जेक्स डबशेट
(b) अफेक्स मार्क
(c) जोशीम फ्रैंक
(d) रिचर्ड हेंडरसन
Q.39 :-   हाल ही में, किसे वर्ष 2017 के अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार हेतु चुना गया है?
(a) डेविड लेवी
(b) क्रेनो अफ्डेल
(c) रिचर्ड एच थैलर
(d) फिलिप्स ज़ेन्दो
Q.40 :-   ग्रामीण विकास को लेकर PM मोदी ने हाल ही में, किस अभियान की शुरुआत की है?
(a) गाँव बनेगा शहर
(b) गरीबी भारत छोड़ो
(c) गाँव होगा डिजिटल
(d) इनमे से कोई नही
Q.41 :-   हाल ही में, शिंजो आबे ने आम चुनाव में जीत दर्ज की है, बताइए यहं जापान का कौनसा आम चुनाव था?
(a) 48वां
(b) 41वां
(c) 37वां
(d) 33वां
Q.42 :-   किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, OBC समुदाय हेतु आरक्षण 21% से 26% करने का निर्णय लिया है?
(a) राजस्थान
(b) पंजाब
(c) उत्तरप्रदेश
(d) गुजरात
Q.43 :-   हाल ही में, आई एक रिपोर्ट के मुताबिक किस वर्ष तक भारत उच्च-मध्य आय वाली अर्थव्यवस्था बन जाएगा?
(a) वर्ष 2047 तक
(b) वर्ष 2035 तक
(c) वर्ष 2033 तक
(d) वर्ष 2022 तक
Q.44 :-   किस देश ने हाल ही में, स्वचालित हथियारों के लाइसेंस निलंबित करने का निर्णय लिया है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) पाकिस्तान
(d) नेपाल
Q.45 :-   Paytm ने हाल ही में, किस बैंक के साथ डिजिटल क्रेडिट हेतु समझौता किया है?
(a) ICICI
(b) SBI
(c) HDFC
(d) AXIS
Q.46 :-   हाल ही में, वैज्ञानिकों ने दुनिया का पहला रोबोट नेता बनाया है, जिसका नाम रखा गया है?
(a) किप
(b) सैम
(c) मैंन
(d) रूट
Q.47 :-   हाल ही में, कौन अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक (6) लगाने वाले कप्तान बन गये है?
(a) स्टीवन स्मिथ
(b) विराट कोहली
(c) जो रूट
(d) केन विलियम्सन
Q.48 :-   अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 11 दिसम्बर को
(b) 10 दिसम्बर को
(c) 09 दिसम्बर को
(d) 08 दिसम्बर को
Q.49 :-   किस भारतीय खिलाड़ी ने हाल ही में, कॉमनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है?
(a) सुशील कुमार
(b) उदय चंद
(c) योगेश्वर दत्त
(d) जीतेन्द्र चारण
Q.50 :-   हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘पार्थ मुखोपाध्याय’ का निधन हो गया है, वह थे?
(a) अभिनेता
(b) लेखक
(c) चित्रकार
(d) पूर्व मुख्यमंत्री
Change

Advertisement :