Forgot password?    Sign UP

Political Science General Knowledge Questions and Answers in hindi

Advertisement :

Q.826 :  निम्नलिखित में से किस एक अधिकार को डॉ.बी आर अम्बेडकर द्वारा संविधान की आत्मा कहा गया है ?
(a) सम्पति का अधिकार
(b) संवैधानिक उपचार का अधिकार
(c) धर्म की स्वतन्त्रता का अधिकार
(d) समानता का अधिकार
Answer : संवैधानिक उपचार का अधिकार

Answer Details
Q.825 :  रेलवे अंचलों के लिए संसद सदस्यों की परामर्शदात्री समिति का गठन कब जाता है
(a) रेल मन्त्रालय द्वारा
(b) परिवहन मन्त्रालय द्वारा
(c) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(d) संसदीय कार्य मन्त्रालय द्वारा
Answer : संसदीय कार्य मन्त्रालय द्वारा

Answer Details
Q.824 :   संविधान का 93 वाँ संशोधन सम्बन्धित है ?
(a) सरकारी भर्तियों में महिलाओं के लिए 30% पदों के आरक्षण से
(b) हाल ही में गठित राज्यों को और अधिक संसदीय स्थानों के आवण्टन से
(c) सरकारी नौकरियों में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण जारी रखने से
(d) 6 और 14 वर्ष के बीच की आयु के बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा से
Answer : सरकारी नौकरियों में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण जारी रखने से

Answer Details
Q.823 :  भारत के संविधान का प्रारूप तैयार करने वाली संविधान सभा के सदस्यों को ..... करती है ?
(a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और मुस्लिम लीग द्वारा चुना गया
(b) गवर्नर जनरल द्वारा नामित किया गया
(c) ब्रिटिश संसद द्वारा नामित किया गया
(d) विभिन्न प्रान्तों की विधानसभाओं द्वारा चुना गया
Answer : विभिन्न प्रान्तों की विधानसभाओं द्वारा चुना गया

Answer Details
Q.822 :  भारतीय राजनीति के सन्दर्भ में,निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(a) राष्ट्रपति दोनों सदनों के सत्राधीन न होने पर ही अध्यादेश जारी कर सकते है
(b) राष्ट्रीय विकास परिषद् में केन्द्रीय वित्तमन्त्री और सभी राज्यों के मुख्य
(c) योजना आयोग की जवाबदेही संसद के प्रति है
(d) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में राष्ट्रपति की न्यूनतम आयु 40 वर्ष है
Answer : राष्ट्रपति दोनों सदनों के सत्राधीन न होने पर ही अध्यादेश जारी कर सकते है

Answer Details
Q.821 :  भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस एक संशोधन द्वारा राष्ट्रपति को कोई भी मामला मन्त्रिपरिषद् द्वारा पुनर्विचार किए जाने के लिए वापस भेजने का अधिकार दिया गया है ?
(a) 40 वाँ
(b) 44 वाँ
(c) 39 वाँ
(d) 42 वाँ
Answer : 44 वाँ

Answer Details
Q.820 :  राज्य नीति के निदेशक सिद्धान्तों के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन-सा अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा के संवर्द्धन से सम्बन्धित है ?
(a) 42
(b) 49
(c) 41
(d) 51
Answer : 51

Answer Details
Q.819 :  भारतीय संविधान में समानता का अधिकार पाँच अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है | वह कौनसा है ?
(a) अनुच्छेद 15 से अनुच्छेद 19
(b) अनुच्छेद 13 से अनुच्छेद 17
(c) अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18
(d) अनुच्छेद 16 से अनुच्छेद 20
Answer : अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18

Answer Details
Q.818 :  लोकसभा का कार्यकाल किस कारण बढाया जा सकता है ?
(a) आपातकाल की घोषणा के दौरान एक बार में एक वर्ष तक बढाया जा सकता है
(b) किसी भी परिस्थिति में नहीं बढाया जा सकता
(c) एक बार में छः महीने तक के लिए बढाया जा सकता है
(d) आपातकाल की घोषणा के दौरान एक बार में दो वर्ष तक हे लिए बढाया जा सकता है
Answer : आपातकाल की घोषणा के दौरान एक बार में एक वर्ष तक बढाया जा सकता है

Answer Details
Q.817 :  निम्नलिखित क्षेत्रों में से किस एक में राज्य सरकार का स्थानीय इकाइयों पर नियन्त्रण नहीं होता ?
(a) आर्थिक मामले
(b) नागरिकों की शिकायतें
(c) कार्मिकों के मामले
(d) विधि निर्माण
Answer : नागरिकों की शिकायतें

Answer Details
3
4
5
6
7

Read here Polity gk questions and download Polity GK PDF Files in hindi.

Provide Comments :


Advertisement :