Forgot password?    Sign UP

Political Science General Knowledge Questions and Answers in hindi

Advertisement :

Q.846 :  निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन भारत के संविधान की चौथी अनुसूची का सही वर्णन करता है ?
(a) इसमें जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन से सम्बन्धित उपलब्ध जानकारी अन्तर्विष
(b) इसमें राज्य सभा में स्थानों के आवण्टन से सम्बन्धित जानकारी अन्तर्विष्ट ह
(c) इसमें संघ तथा राज्यों में शक्तियों के वितरण की रूपरेखा अन्तर्विष्ट है
(d) इसमें सविधान में सूचित भाषाएँ दी गई है
Answer : इसमें राज्य सभा में स्थानों के आवण्टन से सम्बन्धित जानकारी अन्तर्विष्ट ह

Answer Details
Q.845 :  भारत के संविधान के निम्नलिखित कौन-से अनुच्छेद में उपबन्ध है कि चौदह वर्ष से कम किसी बालक को किसी कारखानों या खान में काम करने के लिए नियोजित नहीं किया जाएगा या किसी अन्य परिसंकटमय नियोजन में नहीं लगाया जाएगा ?
(a) अनुच्छेद 45
(b) अनुच्छेद 24
(c) अनुच्छेद 368
(d) अनुच्छेद 330
Answer : अनुच्छेद 24

Answer Details
Q.844 :  निम्नलिखित में से कौन लोकसभा के अध्यक्ष कभी भी नहीं रहे ?
(a) जी एस ढिल्लो
(b) के वी के सुन्दरम्
(c) हुकूम सिंह
(d) बलिराम भगत
Answer : के वी के सुन्दरम्

Answer Details
Q.843 :  राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अधिनियम,1993 के अनुसार,निम्नलिखित में से कौन इस आयोग का अध्यक्ष बन सकता है ?
(a) केवल भारत के सेवानिवृत मुख्य न्यायमूर्ति
(b) उच्च न्यायालय का कोई सेवारत न्यायाधीश
(c) केवल उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत मुख्य न्यायमूर्ति
(d) उच्चतम न्यायालय का कोई सेवारत न्यायाधीश
Answer : केवल भारत के सेवानिवृत मुख्य न्यायमूर्ति

Answer Details
Q.842 :  निम्नलिखित विधेयकों में से किस एक का भारतीय संसद के दोनों सदनों द्वारा अलग-अलग विशेष बहुमत से पारित होना आवश्यक है ?
(a) वित्त विधेयक
(b) संविधान संशोधन विधेयक
(c) साधारण विधेयक
(d) धन विधेयक
Answer : संविधान संशोधन विधेयक

Answer Details
Q.841 :  अण्डमान व निकोबार द्वीप पर निम्नलिखित उच्च न्यायालयों में से किस एक का क्षेत्राधिकार है ?
(a) चेन्नई
(b) कलकत्ता
(c) उड़ीसा
(d) आन्ध्र प्रदेश
Answer : कलकत्ता

Answer Details
Q.840 :  संघ का यह कर्त्तव्य होगा कि वह बाह्या आक्रमण तथा आन्तरिक गड़बड़ी से प्रत्येक राज्य की रक्षा करे | ऐसा प्रावधान भारतीय संविधान के निम्न अनुच्छेदों में से किस एक में है ?
(a) अनुच्छेद 325
(b) अनुच्छेद 355
(c) अनुच्छेद 215
(d) अनुच्छेद 275
Answer : अनुच्छेद 355

Answer Details
Q.839 :   विधायी शक्तिओं की संघीय सूचना में समाविष्ट किसी विषय के सम्बन्ध में भारत के उच्चतम न्यायालय के अधिकार क्षेत्र बढाने का अधिकार दिया गया है |
(a) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति को
(b) भारत के राष्ट्रपति को
(c) विधि,न्याय और कम्पनी कार्य मन्त्रालय को
(d) संसद को
Answer : संसद को

Answer Details
Q.838 :  गुजरात में विधानसभा के चुनाव (वर्ष 2002 में ) को स्थगित करने के चुनाव आयोग के निर्णय की विधि मान्यता पर उच्चतम न्यायालय की राय जानने के लिए राष्ट्रपति ने उच्चतम न्यायालय से अनुरोध भारतीय संविधान के कौन-से अनुच्छेद के अन्तर्गत किया ?
(a) अनुच्छेद 144
(b) अनुच्छेद 143
(c) अनुच्छेद 145
(d) अनुच्छेद 142
Answer : अनुच्छेद 143

Answer Details
Q.837 :   भारतीय नयाचार ( प्रोटोकाल ) के अनुसार पूर्वता -क्रम में निम्न में से सबसे पहले कौन है ?
(a) भूतपूर्व राष्ट्रपति
(b) अपने राज्य में राज्य पाल
(c) लोकसभा अध्यक्ष
(d) उप-प्रधान मन्त्री
Answer : अपने राज्य में राज्य पाल

Answer Details
1
2
3
4
5

Read here Polity gk questions and download Polity GK PDF Files in hindi.

Provide Comments :


Advertisement :