Forgot password?    Sign UP

Political Science General Knowledge Questions and Answers in hindi

Advertisement :

Q.856 :  119 संविधान संशोधन विधेयक किससे संबंधित है ?
(a) भारत और बांग्लादेश के बीच भूमि सीमा करार से
(b) किशोर न्याय अधिनियम
(c) ध्यानाकर्षक संरक्षण अधिनियम
(d) वस्तु एवं सेवा कर
Answer : भारत और बांग्लादेश के बीच भूमि सीमा करार से

Answer Details
Q.855 :   हाल ही मैं मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के महासचिव किसे चुना गया है ?
(a) राजपाल शेखावत
(b) सीताराम येचुरी
(c) मुकेश गोरिला
(d) अमराराम
Answer : सीताराम येचुरी

Answer Details
Q.854 :  104 वाँ संविधान संशोधन विघेयक किससे सम्बन्धित था ?
(a) भारत के बाहर रहने वाले भारतीय मूल के लोगों के लिए द्वैध नागरिकता आरंभ करने
(b) कुछ राज्यों में विधानपरिषदों के उत्सादन से
(c) केन्द्र सरकार के अधीन नौकरियों पर धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए कोटा प्रदान
(d) निजी शिक्षा संस्थानों में सामाजिक तथा शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े वर्गो के लिए
Answer : निजी शिक्षा संस्थानों में सामाजिक तथा शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े वर्गो के लिए

Answer Details
Q.853 :  जब भारतीय न्यायिक पद्धति में लोक हित मुकदमा (PIL ) लाया गया तब भारत के मुख्य न्यायमूर्ति कौन थे ?
(a) ए एम अहमदी
(b) एम हिदायतुल्लाह
(c) पी एन भगवती
(d) ए एस आनन्द
Answer : पी एन भगवती

Answer Details
Q.852 :  संविधान (98 वाँ संशोधन ) अधिनियम किससे सम्बद्ध है ?
(a) राष्ट्रीय न्यायिक आयोग का गठन
(b) राज्यों के बीच नई सीमाओं का सीमांकन
(c) सेवा कर के विनियोजन तथा उगाही के लिए केन्द्र को अधिकार देना
(d) जनगणना 2011 के आधार पर निर्वाचन क्षेत्रों का पुनःसमायोजन
Answer : राष्ट्रीय न्यायिक आयोग का गठन

Answer Details
Q.851 :  निम्नलिखित में से संविधान सभा की संघ संविधान समिति का अध्यक्ष कौन था ?
(a) जे बी कृपलानी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर
(d) बी आर अम्बेडकर
Answer : जवाहरलाल नेहरू

Answer Details
Q.850 :  भारत के संविधान से सम्बन्धित, निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?
(a) डाक -घर बचत बैंक -संघीय सूची
(b) लोक स्वास्थ्य -राज्य सूची
(c) शेयर बाजार-समवर्ती सूची
(d) वन-समवर्ती सूची
Answer : शेयर बाजार-समवर्ती सूची

Answer Details
Q.849 :  भारत के उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने का संकल्प निम्नलिखित में से कहाँ प्रस्तावित किया जा सकता है ?
(a) संसद की संयुक्त बैठक में
(b) संसद के किसी भी सदन में
(c) केवल राज्यसभा में
(d) केवल लोकसभा में
Answer : केवल राज्यसभा में

Answer Details
Q.848 :  निम्नलिखित कथनों से में कौन-सा एक सही है ?
(a) भारत की संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन जनवरी,1947 में हुआ
(b) जवाहर लाल नेहरू,एम ए जिन्ना और सरदार वल्लभभाई पटेल भारत की संविधान सभा के स
(c) भारत का संविधान 26 जनवरी, 1950 को अंगीकृत किया गया
(d) वर्ष 1946 में प्रान्तीय सभाओं द्वारा भारत की संविधान सभा चुनी गई
Answer : वर्ष 1946 में प्रान्तीय सभाओं द्वारा भारत की संविधान सभा चुनी गई

Answer Details
Q.847 :  भारत के संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किसके अनुसार प्रत्येक राज्य की कार्यपालिका शक्ति का इस प्रकार प्रयोग किया जाएगा जिससे संघ की कार्यपालिका शक्ति के प्रयोग में कोई अड़चन न हो या उस पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े ?
(a) अनुच्छेद 258
(b) अनुच्छेद 257
(c) अनुच्छेद 356
(d) अनुच्छेद 355
Answer : अनुच्छेद 257

Answer Details
1
2
3
4

Read here Polity gk questions and download Polity GK PDF Files in hindi.

Provide Comments :


Advertisement :