Forgot password?    Sign UP

RBI Assistant Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   यदि फुटबॉल को क्रिकेट कहा जाता है, क्रिकेट को बास्केटबाल , बास्केटबाल को बैडमिन्टन, बेडमिन्टन को वोलीबाल, वोलीबाल को हॉकी, हॉकी को गोल्फ कहा जाता है तो निम्न में से कोनसा खेल गेंद के साथ नही खेला जाता है?
(a) वोलीबॉल
(b) हॉकी
(c) बास्केटबाल
(d) क्रिकेट
Q.2 :-   एक ख़ास कोड भाषा में when did you come को ha na ta pa और did you go there को sa re ta ha लिखा जाता है उस कोड भाषा में come कैसे लिखा जाता है?
(a) na
(b) pa
(c) ha
(d) डाटा अपर्याप्त है
Q.3 :-   निम्नलिखित चार में से तीन किसी प्रकार समान है अत उनका एक समूह बनता है वह एक कोनसा है जो इस समूह में नही आता है?
(a) जग
(b) कप
(c) नग
(d) पात्र
Q.4 :-   शब्द DELUSION में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े है जिनमे से प्रत्येक के बीच शब्द में उतने ही अक्षर है जितने की अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) तीन से अधिक
Q.5 :-   किसी खास कोड में ORBITAL को CSPHMBU लिखते है इस कोड में CHARGER कैसे लिखा जाएगा?
(a) BIDQSFH
(b) BIDSSFH
(c) BIDQQDF
(d) DIBQSFH
Q.6 :-   किसी निश्चित भाषा में 729 का अर्थ है YOU ARE GOOD, 235 का अर्थ है HE IS GOOD ओर 652 का अर्थ है SHE IS GOOD तो कोनसा कूट HE के लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) 2
(b) 3
(c) 5
(d) 6
Q.7 :-   A, B, C, D, E, और F में से A केवल D से छोटा है C से केवल तीन लोग छोटे है F, E से छोटा है F सबसे छोटा नही है तो सबसे छोटा निम्नलिखित में से कोन है?
(a) B
(b) E
(c) A
(d) C
Q.8 :-   WIT BAR URN ELF TOP यदि प्रत्येक शब्द में सभी अक्षरों को शब्द के भीतर अंग्रेजी वर्णानुक्रम से लगाया जाए तो कितने शब्द स्वर से आरम्भ नही होंगे?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.9 :-   TO : 4, PET : 9, FOUR : 16, FORTE : ?
(a) 40
(b) 25
(c) 35
(d) 18
Q.10 :-   612 589 743 468 297 प्रत्येक संख्या में सभी अंको को संख्या के भीतर अवरोही क्रम में लगाया जाय तो संख्याओं की इस नयी व्यवस्था में निम्नलिखित में से कोनसी संख्या सबसे बड़ी होगी?
(a) 612
(b) 589
(c) 468
(d) 297
Q.11 :-   किसी ख़ास भाषा में give me more को 7 3 5 , she has more, को 971 और she asked me gently को 6321 कोड किया जाता है उस भाषा में give का कोड निम्नलिखित में से कोनसा है?
(a) 5
(b) 7
(c) 6
(d) 1
Q.12 :-   यदि READ को एक सांकेतिक भाषा में THFK लिखा जाता है तो किस शब्द को DRTR लिखा जाएगा?
(a) BOSN
(b) BLUE
(c) BOOK
(d) GOOD
Q.13 :-   किसी कूट भाषा में SISTER को RHRSDQ रूप में लिखा जाता है तो उस कोड में UNCLE को किस रूप में लिखा जाएगा?
(a) TMBKD
(b) TBMKD
(c) TVBOD
(d) TMKBD
Q.14 :-   12 बेल्ट और 30 वालेट की कीमत 8940 रूपये है 4 बेल्ट और 10 वालेट की कीमत क्या होगी?
(a) 2890 रूपये
(b) 2980 रूपये
(c) 2780 रूपये
(d) 2870 रूपये
Q.15 :-   5760 ÷ 45 x 15 = ?
(a) 1890
(b) 1828
(c) 1820
(d) इनमे से कोई नही
Q.16 :-   एक राशि पर 11 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से आठ वर्ष में उपचित साधारण ब्याज 57200 रूपये है मूल राशि कितनी थी?
(a) 72000
(b) 82000
(c) 75000
(d) 65000
Q.17 :-   5 11 23 47 ?
(a) 95
(b) 93
(c) 96
(d) 97
Q.18 :-   430 का 35% + 360 का ?% = 276.5
(a) 30
(b) 25
(c) 45
(d) इनमे से कोई नही
Q.19 :-   12 पुरुष एक तिहाई काम 8 दिन में पूरा कर सकते है इस काम को 16 पुरुष कितने दिन में पूरा करेंगे?
(a) 18
(b) 12
(c) 24
(d) इनमे से कोई नही
Q.20 :-   60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दोड़ रही एक ट्रेन अपने से दुगुने लम्बे प्लेटफ़ॉर्म को 32.4 सेकंड में पार करती है प्लेटफ़ॉर्म की लम्बाई कितनी है?
(a) 180 मीटर
(b) 240 मीटर
(c) 360 मीटर
(d) 90 मीटर
Q.21 :-   67539 + 43908 = ? + 78902
(a) 30125
(b) 31265
(c) 32455
(d) इनमे से कोई नही
Q.22 :-   40 विद्यार्थियों और 5 शिक्षकों को एक कक्षा में प्रत्येक विद्यार्थीयों की संख्या का 15% और प्रत्येक शिक्षक को विद्यार्थियों की संख्या की 20% मिठाइयां मिलती है कुल कितनी मिठाइयां है?
(a) 260
(b) 240
(c) 320
(d) इनमे से कोई नही
Q.23 :-   31 35 44 60 85 ?
(a) 121
(b) 111
(c) 109
(d) 97
Q.24 :-   शब्द SIMPLE के अक्षर अलग अलग कितनी तरह से व्यवस्थित किए जा सकते है?
(a) 520
(b) 120
(c) 5040
(d) इनमे से कोई नही
Q.25 :-   7740 रूपये की राशि क्रमश 7 : 5 : 8 के अनुपात में a : b : c के बीच बाँटी जानी है a का हिस्सा कितना है?
(a) 2709
(b) 3096
(c) 1935
(d) इनमे से कोई नही
Q.26 :-   रेलवे कर्मचारियों के कल्याण हेतु कर्मचारी हित निधि में प्रति व्यक्ति अंशदान 500 रु. से बढ़ाकर कितना कर दिया गया है?
(a) 700
(b) 800
(c) 900
(d) 1000
Q.27 :-   किसानों को दिए गये अल्पावधि ऋण समान्यतः ........की अवधि के लिए होते है?
(a) तीन माह
(b) नो माह
(c) एक माह
(d) एक वर्ष
Q.28 :-   भारतीय रिजर्व बेंक का मोद्रिक निति का प्रयोजन है?
(a) विकास हेतु पर्याप्त चलनिधि सहित मुद्रास्फीति
(b) बेंको की ऋणों की गुणवता में सुधार
(c) क्रेडिट डिलीवरी मैकेनिज्म को मजबूत बनाना
(d) अर्थव्यवस्था में निवेश की मांग को सपोर्ट करना
Q.29 :-   बहुत बार हम वित्तीय समाचार पत्रों में अर्थव्यवस्था में कोड सेक्टर्स के कार्य निष्पादन के बारे में पढ़ते है निम्न में से कोनसा अर्थव्यवस्था के कोर सेक्टर में शामिल नही है?
(a) कोयला
(b) ऑटो क्षेत्र
(c) स्टील
(d) सीमेंट
Q.30 :-   निम्नलिखित में से किस अभ्यारण्य को हाल ही में भारत का 47 वाँ टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है?
(a) पीलीभीत टाइगर रिजर्व
(b) बोर वन्यजीव अभ्यारणय
(c) कवाल टाइगर रिजर्व
(d) इनमे से कोई नही
Q.31 :-   निम्नलिखित के नियमन के लिए भारतीय रिजर्व बेंक के खुले बाजार के परिचालनो सम्बन्धी संव्यवहार किए जाते है?
(a) अर्थव्यवस्था में चलनिधि
(b) आवश्यक वस्तुओं की कीमते
(c) मुद्रास्फीति
(d) उपरोक्त सभी
Q.32 :-   देश में प्रस्तावित बुलेट ट्रेन चलाने के लिए किन क्षेत्रो की पहचान की गई है?
(a) दिल्ली - आगरा
(b) दिल्ली - मुंबई
(c) मुंबई - अहमदाबाद
(d) अहमदाबाद - अमृतसर
Q.33 :-   निम्नलिखित में से किस राज्य में एक प्रमुख उत्पाद के रूप में काजू का उत्पादन नही किया जा सकता है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गोवा
(c) उतर प्रदेश
(d) उड़ीसा
Q.34 :-   देश के प्रमुख महानगरों तथा विकास के केन्द्रो को जोड़ने वाली उच्च गति की रेलगाड़ियाँ चलाने के लिए कोनसी परियोजना प्रस्तावित है जिसे शुरू करने के लिए 100 करोड़ रूपये की व्यवस्था कर दी गई है?
(a) हीरक चतुर्भुज
(b) स्वर्णिम चतुर्भुज
(c) गोल्डन डिजिटाइल
(d) इनमे से कोई नही
Q.35 :-   राज्य सरकार द्वारा आरम्भ की गई भूमि केरलम परियोजना का उदेश्य निम्न में से क्या है?
(a) जमीन का सर्वेक्षण करना
(b) उन लोगो को वापस लाना जो राज्य छोड़ गये है और दुसरे राज्यों में बस गये
(c) संकट में पड़े किसानो को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना
(d) इनमे से कोई नही
Q.36 :-   भारत के डाकघर निम्न में से कोनसी सुविधा नही देते है?
(a) बचत बेंक योजना
(b) म्यूचलफंडो का खुदरा लेनदेन
(c) स्टाम्प पेपर की बिक्री
(d) जीवन बीमा सुरक्षा
Q.37 :-   गंगा नदी पर निर्मित महात्मा गांधी सेतु का गांधी सेतु या गंगा सेतु भी कहते है यह पुल निम्नलिखित शहरो को जोड़ता है?
(a) कोलकाता और हावड़ा
(b) मुंबई और वर्ली
(c) पटना और हाजीपुर
(d) भारत की मुख्यभूमि और रामेश्वर द्वीप
Q.38 :-   कंपनी वेदान्ता एल्युमिना .................. के क्षेत्र में कार्यरत है?
(a) जहाजरानी
(b) खनन
(c) सीमेंट
(d) कपड़ा
Q.39 :-   DHCP है:
(a) डायनैमिक होस्ट कंट्रोल प्रोग्राम
(b) डायनैमिक होस्ट कंट्रोल प्रोटोकॉल
(c) डायनैमिक होस्ट कंट्रोल
(d) डायनैमिक होस्ट कोन्फीगुरेशन प्रोटोकॉल
Q.40 :-   वेबसाईट .....................,
(a) वह लोकेशन है जहाँ से वेब पेज प्रारम्भ होता है
(b) वेब पेज का सोर्स है
(c) वेब पेज अ लेखक है
(d) सम्बन्धित वेब पेजों का कलेक्शन है
Q.41 :-   दो या दो से अधिक डिवाइसो द्वारा मीडियम और इसका पाथ शेयर करने की प्रक्रिया कहलाती है?
(a) मोद्युलेशन
(b) मल्टीटास्किंग
(c) मल्टीप्लेक्सिंग
(d) कनेक्टिंग
Q.42 :-   निम्नलिखित में से कोन हार्डवेयर की श्रेणी में शामिल नही है?
(a) मदर बोर्ड
(b) सी पी यु
(c) ऑपरेटिंग सिस्टम
(d) मेन मेमोरी
Q.43 :-   निम्नलिखित में से कम्प्यूटर की फंक्शन KEY कोनसी है?
(a) CTRL
(b) TAB
(c) F1
(d) NUM LOCK
Q.44 :-   एक टिपिकल नेटवर्क में सबसे महत्वपूर्ण या अधिक प्रभावशाली कम्प्यूटर है?
(a) डेस्कटॉप
(b) नेटवर्क क्लाइंट
(c) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर
(d) नेटवर्क सर्वर
Q.45 :-   ...............पास ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग करता है?
(a) लैपटॉप
(b) पीडीए
(c) स्मार्टफोन
(d) 2 और 3 दोनों
Q.46 :-   इंटरक्शन के समूह से सम्बन्धित वह शब्द जो हार्डवेयर को कार्य निष्पादित करने का निर्देश देता है?
(a) मिडिलवेयर
(b) सॉफ्टवेयर
(c) हार्डवेयर
(d) स्टैक
Q.47 :-   वेब पृष्ठों को इंटरनेट से जोड़ने या कराने के लिए किसकी आवश्यकता होती है?
(a) इंटरनेट से कनेक्शन
(b) एक वेब ब्राउजर
(c) एक वेब सरवर
(d) उपरोक्त सभी
Q.48 :-   जब पॉइंटर .............. पर पोजीशन किया जाता है तब इसका आकार हाथ जैसा होता है?
(a) ग्रामर एरर
(b) हाइपरलिंक
(c) स्क्रीन टिप
(d) स्पेलिंग एरर
Q.49 :-   अप्लिकेशन निर्बाध रूप से चलता रहे इसके लिए कोनसा टेस्ट इनवायरमेंट का प्रयोग किया जाता है?
(a) चेक पॉइंट
(b) कोड वाक थ्रू
(c) टेस्ट बेड
(d) चेक लिस्ट
Q.50 :-   निम्नलिखित में से कोनसा एक प्रसिद्ध ऑपरेटिंग सिस्टम नही है?
(a) विंडोज विस्टा
(b) मैक OSX
(c) लिनक्स
(d) वर्चुअल बॉक्स
Change

Advertisement :