Forgot password?    Sign UP

RBI Assistant Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   किसी विशेष कोड में ja ki mo pe का अर्थ है at a frog`s leap, mo la ki so का अर्थ है take a leap ahead और re bo ja na का अर्थ है insects are frog`s diet उस भाषा में at का कोड क्या है?
(a) ja
(b) pe
(c) bo
(d) re
Q.2 :-   दक्षिण की और मुह किए हुए सैतींस लडको की एक पंक्ति में R, T के दाये आठवां है जो D के बाए चोदहवां है पंक्ति में D और R के बीच कितने लडके है?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) इनमे से कोई नही
Q.3 :-   प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर को केवल एक बार प्रयोग करते हुए ERDU अक्षरों से अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाये जा सकते है?
(a) कोई नही
(b) दो
(c) एक
(d) तीन
Q.4 :-   शब्द SENDING में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े है जिनमे से प्रत्येक के बीच शब्द में उतने ही अक्षर है जितने की अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) तीन से अधिक
Q.5 :-   यदि + का विभाजित , - का अर्थ में जोड़ा गया, x का अर्थ से घटाया गया, ÷ का अर्थ है गुणा किया गया है--- 26 - 15 + 5 x 4 ÷ 2 = ?
(a) 15
(b) 20
(c) 25
(d) इनमे से कोई नही
Q.6 :-   6 5 1 8 2 4 9 4 5 2 6 1 7 3 9 4 2 3 6 7 9 2 5 8 3 1 5 1 2 8 3 5 उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने 1 है जिनमे से प्रत्येक के एकदम पहले या एकदम बाद में एक पूर्ण वर्ग है?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.7 :-   TALK का SPEAK से एक खास सम्बन्ध है इसी तरह HONEST का TRUTHFULसे वैसा ही सम्बन्ध है इस तर्क का अनुसरण करते हुए LISTEN का सम्बन्ध ................... से है?
(a) MUSIC
(b) HEAR
(c) EARS
(d) SOUND
Q.8 :-   WIT BAR URN ELF TOP यदि प्रत्येक शब्द के अंतिम अक्षर को अंग्रेजी वर्णमाला के अगले अक्षर से बदल दिया जाए तो ऐसे कितने शब्द बनेगे जिनमे दो स्वर हो?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
Q.9 :-   एक कूट भाषा में DAUSA को ADRVW लिखा जाता है, तो JALOR को कैसे लिखा जाएगा?
(a) GDIRO
(b) AJMRO
(c) GDHLU
(d) AJNRO
Q.10 :-   READY : JWAXC :: SHLOW : ?
(a) HSOLD
(b) HSOLDE
(c) TIMPX
(d) TIMPY
Q.11 :-   RAT ONE BUT AND SAW प्रत्येक शब्द के पहले अक्षर को अंग्रेजी वर्णमाला के अगले अक्षर से बदल दिया जाए तो अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनेंगे?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
Q.12 :-   निम्नलिखित चार में से तीन किसी प्रकार समान है अत उनका एक समूह बनता है वह एक कोनसा है जो इस समूह में नही आता है?
(a) LOK
(b) WZV
(c) RUQ
(d) DFC
Q.13 :-   525 का 48% + 350 का ?% = 399
(a) 42
(b) 46
(c) 28
(d) 26
Q.14 :-   10 प्रतिशत प्रत्येक वर्ष ब्याज की दर से दो वर्ष में 8500 रूपये की राशि पर कितना चक्रवृद्धि ब्याज उपचित होगा?
(a) 1875 रूपये
(b) 1885 रूपये
(c) 1775 रूपये
(d) इनमे से कोई नही
Q.15 :-   2520 ÷ 14 ÷ 9 = ?
(a) 22
(b) 20
(c) 18
(d) 16
Q.16 :-   शब्द PREAMBLE में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े है जिनमे से प्रत्येक के बीच शब्द में उतने ही अक्षर है जितने की अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच है?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.17 :-   संख्याओं के निम्नलिखित सेट के ओसत का पता लगाइए----- 115, 128, 137, 140, 160, 132
(a) 148
(b) 140
(c) 146
(d) इनमे से कोई नही
Q.18 :-   √? + 15&$#178; = 235
(a) 10
(b) 121
(c) 144
(d) 100
Q.19 :-   14 x 4.5 - 7.4 x 3.5 = ?
(a) 44.5
(b) 35.1
(c) 88.9
(d) 37.1
Q.20 :-   तीन क्रमिक विषम संख्याओं और तीन क्रमिक सम संख्याओं के ओसत का योग 21 है यदि सबसे बड़ी सम संख्या 16 है तो सबसे छोटी विषम संख्या क्या है?
(a) 5
(b) 7
(c) 9
(d) 11
Q.21 :-   28677 ÷ √? = 79 x 11
(a) 33
(b) 1225
(c) 1089
(d) 35
Q.22 :-   पहली संख्या का 42% दूसरी संख्या का 56% है पहली संख्या दूसरी संख्या से क्रमश अनुपात क्या है?
(a) 4 : 5
(b) 31 : 42
(c) 4 : 3
(d) इनमे से कोई नही
Q.23 :-   अलग अलग कितने प्रकार से शब्द HAPPY के अक्षरों को क्रमबद्ध किया जा सकता है?
(a) 120
(b) 140
(c) 60
(d) 70
Q.24 :-   507.893 + 253.013 + 199.781 = ?
(a) 760
(b) 860
(c) 960
(d) 460
Q.25 :-   साधारण ब्याज की किस दर से 8 वर्ष की अवधि में 4200 रूपये की राशि 6216 रूपये बन जायेगी?
(a) 5
(b) 6
(c) 3
(d) 4
Q.26 :-   भारत सरकार ने अभी हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र के बेंकों को 6990 करोड़ प्रदान करने की घोषणा की है इस पूंजी का सबसे बड़ा शेयर निम्नलिखित में से किस बेंक को प्रदान किया जाएगा?
(a) पंजाब नेशनल बेंक
(b) केनरा बेंक
(c) भारतीय स्टेट बेंक
(d) बेंक ऑफ़ बड़ोदा
Q.27 :-   डेविस कप का सम्बन्ध किस खेल से है?
(a) क्रिकेट
(b) हॉकी
(c) लोन टेनिस
(d) फुटबॉल
Q.28 :-   लंदन स्टॉक एक्सचेंज का शेयर बाजार सूचकांक ...............नाम से जाना जाता है?
(a) निक्की 225
(b) डोवजोंस
(c) एसएडपी टीएसएक्स
(d) एफटीएसइ
Q.29 :-   भारत की रक्षा सेवाओं के जवानों के लिए डिफेंस सेलरी पैकेज आर्मी नामक नया उत्पाद निम्न में से किस बेंक ने आरम्भ किया है?
(a) बेंक ऑफ़ इण्डिया
(b) पंजाब नेशनल बेंक
(c) भारतीय स्टेट बेंक
(d) आईसीआईसीआई बेंक
Q.30 :-   निम्नलिखित में से कोनसी भारत सरकार द्वारा आरम्भ की गई सामाजिक विकास योजना नही है?
(a) इंदिरा आवास योजना
(b) लुक ईस्ट पॉलिसी
(c) ऑपरेशन ब्लेक बोर्ड
(d) इनमे से कोई नही
Q.31 :-   निम्न में से कोन बेंकिंग के सम्बन्धित शब्द नही है?
(a) क्रेडिटर
(b) आउटस्टेंडिंग अमाउंट
(c) बेंचमार्क प्राइम लेंडिग रेट
(d) सेन्टर पास
Q.32 :-   बहुत से बेंको ने कोर बेंकिंग सोल्यूशन अपनाए है कोर बेंकिंग सोल्यूशन क्या है?
(a) बेंको द्वारा अपनाई गई विपणन रणनीति
(b) ग्रामीण जनता के लिए उपयोगी एक नये प्रकार का ATM
(c) त्वरित और तेज डिलीवरी के लिए एक डिलीवरी चेनल
(d) इनमे से कोई नही
Q.33 :-   निम्नलिखित में से कोनसा पद बेंकिंग सम्बन्धी नही है?
(a) डिस्काउंट
(b) क्रेडिट
(c) रेनोल्ड्स नम्बर
(d) सावधि जमा
Q.34 :-   इस समय निम्नलिखित में से कोन सा भारत का सबसे बड़ा सरकारी क्षेत्र का बेंक है?
(a) IDBI बेंक
(b) ICICI बेंक
(c) भारतीय स्टेट बेंक
(d) एक्सिस बेंक
Q.35 :-   विश्व के सभी बेंको में पर्यवेक्षी मानदंड की चर्चा और कार्यान्वयन करने हेतु अंतर्राष्ट्रीय मंच निम्नलिखित में से कोनसा है?
(a) बासेल समिति
(b) वाणिज्यिक विधियों सम्बन्धी un चार्टर
(c) विश्व व्यापार संगठन
(d) इनमे से कोई नही
Q.36 :-   द नेमसेक पुस्तक का लेखक निम्न में से कोन है?
(a) विक्रम सेठ
(b) वि.एस.नायपाल
(c) अरुण भगत
(d) झुम्पा लाहिड़ी
Q.37 :-   चाय बागानों और उसमे काम करने वाले श्रमिको की सामजिक आर्थिक स्थिति के विस्तृत आंकड़ो का आभाव होने के कारण यूनिसेफ ने भारत के किस राज्य में टी एटलस तैयार करने का निर्णय किया है?
(a) केरल
(b) मेघालय
(c) असम
(d) हिमाचल प्रदेश
Q.38 :-   CTRL + up एरो कर्सर को मूव करता है?
(a) वन लाइन अप
(b) वन पाराग्राफ अप
(c) वन पेज अप
(d) वन स्क्रीन अप
Q.39 :-   युनिवर्सल रिसोर्स आइडेंन्टीफायर ----
(a) वेब डॉक्युमेंट रिसोर्सेज को क्रिएट करता है
(b) वेब पेज फ्रेम क्रिएट करता है
(c) पेज लोकेशन को आइडेंतीफाई करता है
(d) इनमे से कोई नही
Q.40 :-   मेमोरी का कोनसा डाटा के लिए अस्थायी रिपोजिटरी के रूप में काम किए जाने की प्रतिक्षा करता है?
(a) प्रोसेसर
(b) मेमोरी पुल
(c) कैच
(d) डाटा पुल
Q.41 :-   ......उस निर्दिष्ट उपकरण का उल्लेख करता है जिसे इसकी अभिलाक्षिनिक में वृद्धि करने के लिए कम्प्यूटर से जोड़ा जा सकता है?
(a) डिस्क पैक
(b) पेरिफैरल डिवाइस
(c) डिजिटल डिवाइस
(d) सिस्टम डिवाइस
Q.42 :-   कम्प्यूटिंग क्षेत्र में विशेष कार्य करने के लिए....................कम्प्यूटर प्रोग्राम को दिशा-निर्देश देता है?
(a) हार्ड बूट
(b) हाईबर्नेशन
(c) कमांड
(d) फ़ॉर्मेंट
Q.43 :-   ऑब्जेक्ट प्रोग्राम ...............लैंगुएज में लिखा जाता है?
(a) मशीन लैंगुएज
(b) असेम्बली लैंगुएज
(c) कोड लैंगुएज
(d) प्रोग्रामिंग लेंगुएज
Q.44 :-   निम्नलिखित में से कोन हार्डवेयर और यूजर प्रोग्राम के मध्य कम्प्यूटर सिस्टम की एक लेयर है?
(a) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(b) ऑपरेटिंग सिस्टम
(c) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(d) डाटाबेस
Q.45 :-   यह कम्प्लीट युआरएल का फस्ट पार्ट है जिसकी वेब रिसोर्स एक्सेस करने में इसकी आवश्यकता होती है?
(a) नेम
(b) लोकेशन
(c) एड्रेस
(d) प्रोटोकॉल
Q.46 :-   संगणक ने जी.यु.आई. शब्दावली का अर्थ है?
(a) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
(b) ग्राफिकल यूटिलिटी इंटरफेस
(c) ग्राफिकल यूजर इनपुट
(d) ग्राफिक्स यूजर इन्फोर्मेशन
Q.47 :-   स्थायी आउटपुट प्राप्त करने हेतु ............ का सर्वाधिक उपयोग होता है?
(a) प्रिंटर
(b) लाईट पेन
(c) स्कैनर
(d) किबोर्ड
Q.48 :-   पॉवर ऑन सेल्फ टेस्ट किस प्रोसेस का एक पार्ट है?
(a) ऑपरेटिंग सिस्टम
(b) स्कैनिंग
(c) डिस्क चेक
(d) बूटिंग
Q.49 :-   एक वेब एड्रेस की शुरुआत होनी चाहिए?
(a) www
(b) http://
(c) htp
(d) WWW
Q.50 :-   जंक ई-मेल को ...............भी कहते है?
(a) स्पेम
(b) स्पुप
(c) स्निफर स्क्रिप्ट
(d) स्पूल
Change

Advertisement :