Forgot password?    Sign UP

RBI Assistant Exam Mock Test

Advertisement :


Q.1 :-   972 682 189 298 751 निम्न में से यदि न्यूनतम संख्या में एक जोड़ा जाय और सबसे बड़ी संख्या में दो जोड़े जाए तो सबसे छोटी संख्या के दुसरे अंक और सबसे बड़ी संख्या के तीसरे अंक के बीच कितना अंतर होगा?
(a) 5
(b) 7
(c) 9
(d) 8
Q.2 :-   निम्नलिखित चार में से तीन किसी प्रकार समान है अतः उनका एक समूह बनता है वह एक कोनसा है जो इस समूह में नही आता है?
(a) 115
(b) 95
(c) 85
(d) 75
Q.3 :-   एक महिला की तस्वीर की और संकेत करते हुए मृणालिनी ने कहा उसके बेटे के पिता मेरी माँ के इकलोते दामाद है मृणालिनी तस्वीर वाले महिला से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) बहन
(b) माँ
(c) कजन
(d) इनमे से कोई नही
Q.4 :-   शब्द NNEO के अक्षरों में से प्रत्येक शब्द में केवल एक बार उपयोग करते हुए कितने अर्थपूर्ण अह्ब्द बनाये जा सकते है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) तीन से अधिक
Q.5 :-   यदि KABUL के लिए सांकेतिक भाषा LBCVM हो तो EYE के लिए क्या होगा?
(a) FZF
(b) FYF
(c) FZE
(d) FZH
Q.6 :-   MET ARK MOB SKI URN दिए गये शब्दों में बाएं से चोथे शब्द के तीसरे अक्षर और दायें से चोथे शब्द के तीसरे अक्षर के बीच अंग्रेजी वर्णमाला के कितने अक्षर है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
Q.7 :-   यदि E = 22 तथा BED = 70 के तुल्य है तो BREAD का तुल्य क्या होगा?
(a) 30
(b) 95
(c) 105
(d) 115
Q.8 :-   B U B D C E D B D E U B A D C B E A C D A E B A U A C D B C A C यदि उपरोक्त व्यवस्था में से सभी A हटा दिए जाएँ तो उपरोक्त व्यवस्था के दायें छोर से ग्याहरवें निम्न में से कोनसा होगा?
(a) E
(b) C
(c) U
(d) D
Q.9 :-   स्याही का जो सम्बन्ध............... से है वह सम्बन्ध लेड का पेन्सिल से है?
(a) बोतल
(b) पेन
(c) स्टाम्स
(d) पात्र
Q.10 :-   AEFJ : KOPT :: ? : QUVZ
(a) HKQL
(b) GLKP
(c) GKLP
(d) HLKP
Q.11 :-   यदि HEN को 45 लिखा जाता है व RAT को 24 तो DOG को कैसे लिखा जाएगा?
(a) 43
(b) 39
(c) 34
(d) 35
Q.12 :-   निम्नलिखित श्रृंखला में निम्नलिखित में से क्या आगे आएगा? a z a b y a b c x a b c d w a b c d
(a) f
(b) u
(c) e
(d) v
Q.13 :-   455 का 3/7 + 456 का 5/8 = ?
(a) 448
(b) 476
(c) 480
(d) 464
Q.14 :-   लतिका अपनी मासिक आय का 45% खाद्य पर खर्च करती है और मासिक आय का 30% परिवहन पर खर्च करती है शेष 4500 रूपये की राशि की वह बचत करती है उसकी मासिक आय क्या है?
(a) 16000
(b) 18000
(c) 16500
(d) 18500
Q.15 :-   एक द्विअंकीय संख्या के दो अंको बीच का अंतर 5 है और इकाई के स्थान पर अंक दहाई के स्थान के अंक से छः गुणा है यह संख्या क्या है?
(a) 27
(b) 72
(c) 16
(d) 61
Q.16 :-   75.75 - 48.32 + 146.92 = ?
(a) 174.35
(b) 175.34
(c) 173.45
(d) 173.35
Q.17 :-   दो वर्ष में 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से 25000 रूपये की राशि पर उपचित चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा?
(a) 6630
(b) 6360
(c) 6260
(d) 6460
Q.18 :-   729 243 81 27 ?
(a) 18
(b) 9
(c) 3
(d) 15
Q.19 :-   7865 - 4128 + 372 = ? + 2014
(a) 2095
(b) 2005
(c) 1915
(d) 2905
Q.20 :-   18 महिलाएं एक काम को 12 दिन में पूरा कर सकती है और 12 पुरुष उसी काम को 9 दिन में पूरा कर सकते है 8 पुरुष और 8 महिलाएं इस काम को कितने दिनों में पूरा कर सकती है?
(a) 9
(b) 12
(c) 6
(d) 8
Q.21 :-   186 का 7 1/6 + 565 = 2100 - ?
(a) 222
(b) 202
(c) 182
(d) 172
Q.22 :-   ? = 5/6 के 25% का 60% = 630
(a) 5060
(b) 5200
(c) 4880
(d) इनमे से कोई नही
Q.23 :-   62² - 32² + (?)² =3144
(a) 17
(b) 16
(c) 19
(d) इनमे से कोई नही
Q.24 :-   3.1 x 2.6 x 1.5 = ?
(a) 12.09
(b) 12.05
(c) 12.03
(d) 12.07
Q.25 :-   5963 ? 5938 5913 5877 5828
(a) 5932
(b) 5940
(c) 5954
(d) 5951
Q.26 :-   RBI द्वारा निम्नलिखित में से किस माइक्रोफाइनेंस कंपनी को बेंक शुरू करने का लाइसेंस प्रदान किया गया है?
(a) बंधन फाइनेशियल सर्विसेज प्रा. लि.
(b) ग्रामीण फाइनेशियल सर्विसेज प्रा.लि.
(c) SKS माइक्रोफाइनेस लि.
(d) इनमे से कोई नही
Q.27 :-   एस्ट्रा एक नव विकसित ..................का नाम है?
(a) हवा से हवा में छोड़ा जाने वाला मिसाइल
(b) युद्ध टेंक
(c) स्पाय राकेट
(d) सबमरीन
Q.28 :-   विश्व प्रसिद्ध टेनिस सितारा राफेल नाडाल निम्नलिखित में से किस देश में है?
(a) usa
(b) स्पेन
(c) जर्मनी
(d) इटली
Q.29 :-   निम्नलिखित में से कोनसा भारत में वित्तीय प्रणाली की सरंचना का एक भाग नही है?
(a) ओद्योगिक वित्त
(b) कृषि वित्त
(c) वैयक्तिक वित्त
(d) विकास वित्त
Q.30 :-   बेंकिंग क्षेत्र निम्नलिखित में से किस द्सेत्र के अंतर्गत आएगा?
(a) कृषि क्षेत्र
(b) सेवा क्षेत्र
(c) विनिर्माण
(d) ओद्योगिक क्षेत्र
Q.31 :-   किसानो को तत्काल ऋण सुविधा देने के लिए बेंकों द्वारा निम्न में से कोनसी योजना उत्पाद आरम्भ किया गया है?
(a) किसान क्रेडिट कार्ड
(b) कृषि बीमा योजना
(c) फसल ऋण योजना
(d) इनमे से कोई नही
Q.32 :-   भारत सरकार द्वारा निम्नलिखित में से किस पर जोर दिए जाने पर अल्पावधि में देश में कृषि क्षेत्र के निष्पादन में निश्चित रूप से वृद्धि होगी?
(a) केन्द्रित सार्वजनिक वितरण प्रणाली
(b) साफ़ - सफाई और स्वास्थ्य सेवायें
(c) बेहतर सिंचाई सुविधाए
(d) इनमे से कोई नही
Q.33 :-   जून 2014 तक विश्व व्यापार संगठन के सदस्य देशो की संख्या कितनी थी?
(a) 160
(b) 153
(c) 156
(d) 172
Q.34 :-   पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मध्य स्थित सीमा रेखा कहलाती है?
(a) डूरंड लाइन
(b) रेड क्लिफ लाइन
(c) मेसन - डिक्सन लाइन
(d) मैकमोहन लाइन
Q.35 :-   निम्न में से द एक्जाइल पुस्तक का लेखक कोन है?
(a) बी.जी. वर्गीज
(b) फिलिप रोथ
(c) अरविंद अडिगा
(d) नवतेज सरन
Q.36 :-   विश्व ओजोन दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 16 सितम्बर
(b) 16 अगस्त
(c) 16 नवम्बर
(d) 26 सितम्बर
Q.37 :-   किरण देसाई ने निम्नलिखित में से कोनसी पुस्तक लिखी है?
(a) अ हाउस फॉर मि. विस्वास
(b) 3 मिस्टेक्स ऑफ़ माई लाइफ
(c) ए टेल ऑफ़ टू सिस्टर्स
(d) द इनहेरिटेज ऑफ़ लोंस
Q.38 :-   एक की या उसका संयोजन जो .........उसे शोर्टकट सिम्बल के रूप में निर्दिष्ट किया जाना चाहिए?
(a) सिम्बल के जैसा समान फॉण्ट फेमिली का होना
(b) पहले ही कुछ टास्क के लिए निर्दिष्ट
(c) बिना निर्दिष्ट
(d) बारंबार प्रयोग
Q.39 :-   एक्सेल वर्कबुक अंतर्विष्ट करता है?
(a) वर्कबुक
(b) वर्कशीट और चार्ट
(c) वर्कशीट
(d) वर्क एरिया
Q.40 :-   वायरस वोम्र्स इत्यादि का वर्णन करने के लिए किस एक शब्द का प्रयोग किया जाता है?
(a) हार्मवेयर
(b) वाइरस
(c) फिश
(d) मलवेयर
Q.41 :-   निम्नलिखित में से कोन पब्लिक एक्सेस को अवरुद्ध करते हुए प्राइवेट कंपनी वाइड नेटवर्क का एक सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है?
(a) क्लाउड कम्प्यूटिंग
(b) एक्स्ट्रानेट
(c) इंटरनेट
(d) इंट्रानेट
Q.42 :-   कम्प्यूटिंग के अंतर्गत टेप ड्राइव से क्या तात्पर्य है?
(a) एक डाटा स्टोरेज डिवाइस
(b) एक ओसीआर डिवाइस
(c) एक पवाईटिंग डिवाइस
(d) एक मल्टीटास्किंग डिवाइस
Q.43 :-   डाटा को लॉजिकल सिक्ववेंश में अरेंज करने की प्रक्रिया कहलाती है?
(a) सॉर्टिंग
(b) क्लासिफाइंग
(c) रीप्रोद्युसिंग
(d) समेराइजिंग
Q.44 :-   निम्नलिखित में से नेटवर्क की सिक्युरिटी से सम्बन्धित कोनसा विकल्प यूजर्स को नेटवर्क के दोरान अनाधिकृत प्रोग्राम और इन्फोर्मेशन यूज करने से रोकता है?
(a) फायरवाल
(b) एंटी वायरस
(c) जैमर
(d) डिफेंडर
Q.45 :-   कम्प्यूटर को बूट करने का अर्थ है?
(a) लगातार काम करते रहना
(b) साउंड चालु करना
(c) एक्स्ट्रा ड्राइव लगाना
(d) पुनः चालू करना
Q.46 :-   एक ई.डी.आई. व्यवस्था का निम्नलिखित में से क्या हानि है?
(a) स्पीड
(b) एक्सपेन्सिव
(c) मिसमेच
(d) एरर्स
Q.47 :-   ऐसे कम्प्यूटर जो पोर्टेबल होते है और यात्रा करने वाले प्रयोक्ताओं के लिए सुविधाजनक होते है?
(a) सुपर कम्प्यूटर
(b) लैपटॉप
(c) मिनिकम्प्यूटर
(d) फ़ाइल सर्वर्स
Q.48 :-   डाटा फ्लोज और डाटा स्टोर्स बने होते है?
(a) डाटा स्ट्रक्चर्स
(b) डाटा एलिमेंट्स
(c) एंटाईटीज एंड प्रोसेसेज
(d) उपर्युक्त सभी
Q.49 :-   ................एक मेथड है जिससे आप वेब के चारों और मूव करते है?
(a) HTML
(b) WWW
(c) हाइपरटेक्ट्स
(d) हाइपरलिंक
Q.50 :-   स्टोरेज डिवाइस पर जो मेन फोल्डर होता है उसे क्या कहते है?
(a) प्लेटफ़ॉर्म
(b) इंटरफेस
(c) रूट डिरेक्ट्री
(d) डिवाइस ड्राइवर
Change

Advertisement :