Forgot password?    Sign UP

RBI Assistant Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करते हुए अक्षर AER से तीन अक्षर के कितने अर्थपूर्ण अंग्रेजी शब्द बनाये जा सकते है?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) कोई नही
Q.2 :-   972 682 189 298 751 यदि प्रत्येक संख्या में दूसरा और तीसरा अंक परस्पर बदल दिया जाए तो सबसे छोटी संख्या के पहले अंक और सबसे बड़ी संख्या के अंतिम अंक का योग क्या होगा?
(a) 7
(b) 6
(c) 9
(d) 8
Q.3 :-   519 364 287 158 835 प्रत्येक संख्या के भीतर पहले और तीसरे अंक के स्थान परस्पर बदल दिए जाए तो दूसरी सबसे छोटी संख्या का तीसरा अंक कोनसा होगा?
(a) 9
(b) 4
(c) 5
(d) 3
Q.4 :-   संख्या 7986032451 के पहले और दुसरे अंक की स्थिति आपस में बदल दी जाती है, इसी तरह तीसरे और चोथे तथा उनके बाद के अंको की भी स्थिति आपस में बदल दी जाती है संख्या को इस प्रकार बदल दिए जाने के बाद निम्नलिखित में से दाहिने से पांचवां अंक कोनसा होगा?
(a) 3
(b) 0
(c) 6
(d) 2
Q.5 :-   किसी ख़ास कोड में BROWN को 531@% और MEAN को 26*% लिखते है इस कोड में ROBE कैसे लिखा जाएगा?
(a) 3@16
(b) 3516
(c) 3156
(d) 3*16
Q.6 :-   यदि LIGHT के लिए सांकेतिक भाषा WKJLO हो तो BULB के लिया क्या होगा?
(a) EXOE
(b) DWND
(c) EOXE
(d) EWEU
Q.7 :-   एक व्यक्ति पश्चिम की तरफ मुख करके खड़ा है वह 45° दाहिने घूमता है पुनः 180° दाहिने घूमता है तत्पश्चात 270° बाएं घूमता है अब उसका मुख किस दिशा की तरफ है?
(a) दक्षिण
(b) उतर-पश्चिम
(c) पश्चिम
(d) दक्षिण-पश्चिम
Q.8 :-   यदि F = 6 तो JOY = 50 हो तो OBSERVE को क्या लिखें?
(a) 66
(b) 76
(c) 86
(d) 96
Q.9 :-   एक कूटभाषा में सफेद को काला, काला को लाल, लाल को हरा, हरे को नीला, नीले को सफेद कहा जाए तो मानव रक्त का रंग कैसा होगा?
(a) लाल
(b) हरा
(c) नीला
(d) सफेद
Q.10 :-   किसी कोड में GIVEN को MDVJH लिखते है इस कोड में SHARK कैसे लिखा जाएगा?
(a) JSAIT
(b) JQAIT
(c) TIAQJ
(d) JQBTI
Q.11 :-   शब्द GOLITHS में प्रत्येक स्वर अंग्रेजी वर्णमाला के अगले और प्रत्येक व्यंजन अंग्रेजी वर्णमाला के पूर्ववर्ती अक्षर द्वारा बदल दिया जाए और इस प्रकार बने अक्षरों को वर्णानुक्रम में बाएं से दायें लगाया जाय तो इस प्रकार बनी व्यवस्था में निम्नलिखित में से कोनसा बाएं से छठा होगा?
(a) S
(b) P
(c) G
(d) J
Q.12 :-   H + 4 : 36 :: L + 5 : ?
(a) 60
(b) 64
(c) 65
(d) 70
Q.13 :-   शब्द NEUTRAL में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े है जिनमे से प्रत्येक के बीच शब्द में जितने की अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच है?
(a) दो
(b) तीन
(c) कोई नही
(d) एक
Q.14 :-   4900 ÷ 28 x 444 ÷ 12 = ?
(a) 6575
(b) 6475
(c) 6455
(d) 6745
Q.15 :-   504 का 5/9 + 640 का 3/8 = ?
(a) 520
(b) 480
(c) 460
(d) 540
Q.16 :-   एक संख्या का 56% उसके 72% से 56 कम है इस संख्या का 70% कितना है?
(a) 300
(b) 240
(c) 235
(d) इनमे से कोई नही
Q.17 :-   780 का 145% + 250 का ?% = 1231
(a) 25
(b) 30
(c) 40
(d) 45
Q.18 :-   एक संख्या का 5/8 एक दूसरी संख्या के 60% के समान है पहली और दूसरी संख्या के बीच का क्रमश अनुपात क्या है?
(a) 13 : 12
(b) 12 : 13
(c) 25 : 24
(d) 24 : 25
Q.19 :-   24 बेट और 32 स्टिक्स की कीमत रु. 5600 है 3 बेट और 4 स्टिक्स की कीमत क्या है?
(a) 1400 रूपये
(b) 2800 रूपये
(c) 700 रूपये
(d) डाटा अपर्याप्त है
Q.20 :-   4495 ÷ 145 x 665 ÷ 16 = ?
(a) 1312
(b) 72
(c) 0.76
(d) इनमे से कोई नही
Q.21 :-   842 का 58% + ? = 1200
(a) 874.54
(b) 711.64
(c) 674.74
(d) 543.84
Q.22 :-   2 5 11 23 47 95 ?
(a) 168
(b) 154
(c) 191
(d) 172
Q.23 :-   (3675 ÷ 75) x (7480 ÷ 80) = ?
(a) 4394.5
(b) 4301
(c) 4581.5
(d) 4114
Q.24 :-   (3584 ÷ 32) - 11 = √?
(a) 10021
(b) 10201
(c) 10221
(d) 12001
Q.25 :-   73 + 238 ÷ 14 - 71 = ?
(a) 16
(b) 15
(c) 13
(d) 19
Q.26 :-   निम्नलिखित में से किस बेंक के लगभग 17000 शाखाओं का नेटवर्क तैयार किया है और अभी बढ़ रहा है?
(a) भारतीय स्टेट बेंक
(b) आईसीआईसीआई बेंक
(c) पंजाब नेशनल बेंक
(d) एक्सिस बेंक
Q.27 :-   भारत सरकार और भारतीय रिजर्व बेंक द्वारा वितीय क्षेत्र मूल्यांकन के लिए स्थापित समिति का अध्यक्ष निम्नलिखित में से कोन था?
(a) डॉ. राकेश मोहन
(b) डॉ. डी. सुब्बाराव
(c) श्री प्रणव मुखर्जी
(d) इनमे से कोई नही
Q.28 :-   थोक मूल्य सूचकांक महंगाई 2013-14 के दोरान 5.98 प्रतिशत पर पहुंच गई है जो
(a) पिछले दो सालो में सबसे उच्च दर है
(b) पिछले तीन सालो में सबसे निचले स्तर पर है
(c) पिछले दो वर्षो में सबसे उच्च स्तर पर है
(d) इनमे से कोई नही
Q.29 :-   भारत में निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में सहकारी आंदोलन को भारी प्रकट सफलता मिली है?
(a) दुग्ध उत्पादन
(b) बेंकिंग क्षेत्र
(c) कपड़ा क्षेत्र
(d) कपास उत्पादन
Q.30 :-   अभी हाल ही में केंद्र सरकार की किस योजना को गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है?
(a) प्रधानमंत्री जन धन योजना
(b) दिए गये विकल्पों से अलग
(c) इंदिरा आवास योजना
(d) मनरेगा
Q.31 :-   रजिस्ट्रेशन के भुगतान को सरल बनाने के लिए भारतीय रेलवे किसकी मांग ऑन लाइन शुरू करने जा रहा है?
(a) मिल्क टेंकर की मांग
(b) एसी-कोच की मांग
(c) मालडिब्बो की मांग
(d) इनमे से कोई नही
Q.32 :-   विभिन्न बेंको द्वारा दी जाने वाली बीमा सेवा को आमतोर पर क्या कहते है?
(a) निवेश बेंकिंग
(b) जोखिम प्रबन्धन
(c) बेंक इंश्योरेंस
(d) मर्चेंट बेंकिंग
Q.33 :-   विश्व कप क्रिकेट 2019 के फाइनल विजेता टीम कोनसी थी?
(a) न्यूजीलेंड
(b) इंग्लेंड
(c) भारत
(d) आस्ट्रेलिया
Q.34 :-   अक्सर हम वित्तीय अख़बारों में पद GDR पढ़ते है इसका पूरा रूप क्या है?
(a) gross demestic revenue
(b) global domestic ratio
(c) global depecitory receipte
(d) इनमे से कोई नही
Q.35 :-   भारत में कमोडिटी फ्यूचर्स मार्केट का मुख्य नियामक है?
(a) जनरल इंश्योरेंश कोर्प्रेशन ऑफ़ इण्डिया
(b) फ़ॉरवर्ड मार्केट्स कमिशन
(c) रिजर्व बेंक ऑफ़ इण्डिया
(d) सिक्युरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इण्डिया
Q.36 :-   देश के सभी जिलो में निम्न में से कोनसा कार्यक्रम लागू किया जा रहा है?
(a) सर्व शिक्षा आभियान
(b) नवोदय विद्यालय
(c) अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट
(d) इनमे से कोई नही
Q.37 :-   निम्नलिखित किस योजना के लिए भारत सरकार किसी प्रकार की वित्तीय सहायता प्रत्यक्ष रूप से प्रदान नही करती है?
(a) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी
(b) ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन
(c) इंदिरा आवास योजना
(d) जीवन साथी योजना
Q.38 :-   भारत सरकार द्वारा असंगठित कामगारों के लिए स्थापित सामजिक सुरक्षा निधि का लाभ निम्नलिखित में से कोन उठा सकता है?
(a) प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक
(b) चीनी फेक्ट्री के कर्मचारी
(c) रिक्शा चालक
(d) फेक्ट्री के क्लर्क
Q.39 :-   अप्लाई डिजाइन टेम्पलेट टूल .....................
(a) स्लाइड के कंटेंट को चेंज करता है
(b) स्लाइड को लुक को बिना उसके कंटेंट को चेंज किए बदल देता है
(c) स्लाइड के टेम्पलेट कलर स्कीम के लिए अप्लाई
(d) इनमे से कोई नही
Q.40 :-   वर्क शीट का डिफ़ॉलल्तर हेडर ---
(a) यूजर नेम
(b) डेट और समय
(c) शीट नेम
(d) इनमे से कोई नही
Q.41 :-   किसी डॉक्युमेंट के बोट्स को मूव करने के लिए .................... प्रेस किया जाता है?
(a) Home key
(b) Insert key
(c) Ctrl + End
(d) Shift key
Q.42 :-   30.000 बाइट्स समान है?
(a) 30 kb
(b) 3 gb
(c) 3 mb
(d) 3 tb
Q.43 :-   निम्नलिखित में से एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है:
(a) लिनक्स
(b) विंडोज 7
(c) MS - 2003
(d) मैक
Q.44 :-   एप्लीकेशन प्रोग्रामो का कलेक्शन कहलाता है?
(a) कैच
(b) सॉफ्टवेयर
(c) ऑपरेटिंग सिस्टम
(d) हार्डवेयर
Q.45 :-   जब कम्प्यूटर ऑन किया जाता है तो वह पहला इंटरक्शन कहाँ से प्राप्त करता है जो रैम में लोड हो जाता है?
(a) रैम से
(b) रोम से
(c) हार्ड डिस्क से
(d) सीडी से
Q.46 :-   कंप्यूटर सिस्टम के अंतर्गत विंडोज XP ...............घटक का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है?
(a) पीपुल
(b) प्रोसीजर
(c) डाटा
(d) सॉफ्टवेयर
Q.47 :-   हाइपरलिंक को किबोर्ड द्वारा करने के लिए कोनसी शोर्टकट की उपलब्ध है?
(a) Ctrl + K
(b) Ctrl + L
(c) Ctrl + M
(d) इनमे से कोई नही
Q.48 :-   निम्नलिखित में से कोनसा सत्य है?
(a) बाइनरी नंबर में बाईट एक सिंगल डिजिट होता है
(b) बिट डिजिटल नंबर्स के एक समूह को रिप्रिजेंट करता है
(c) आठ-डिजिट के बाइनरी नंबर को बाईट कहते है
(d) इनमे से कोई नही
Q.49 :-   लिमिट्स का उपयोग कर शेप्स को रिप्रेजेंट करना कोनसा मेथड है?
(a) कन्ट्रकटिव सॉलिड जियोमेट्री
(b) बाउंड्री रिप्रेजेंन्टेशन
(c) आइसोमेरिक
(d) इनमे से कोई नही
Q.50 :-   निम्नलिखित में से कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा कोन सी नही है?
(a) C
(b) C++
(c) जावा
(d) माइक्रोसॉफ्ट
Change

Advertisement :