Forgot password?    Sign UP

CG State GK in hindi - Questions & Answers


Read here CG GK Questions and questions details. Also you can read from here CG Current Affairs and download the CG GK PDF Files in hindi.

Advertisement :

Q.355 :  छत्तीसगढ़ में धान के लिए सर्वोत्तम मिट्टी मानी जाती है ?
(a) मुरम मिट्टी
(b) दोरसा मिट्टी
(c) मटीसी मिट्टी
(d) कन्हार मिट्टी
Answer : मटीसी मिट्टी

Answer Details
Q.354 :  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, रायपुर, महासमुन्द, धमतरी, कवर्धा जिलों में मुख्य रूप से कौन-सी मिट्टी पाई जाती है ?
(a) मिश्रित मिट्टी
(b) लाल और पीली मिट्टी
(c) काली मिट्टी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : काली मिट्टी

Answer Details
Q.353 :  देश में छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक वनों में कौन-सा स्थान है ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
Answer : तीसरा

Answer Details
Q.352 :  राज्य के कुल वन क्षेत्र में से कितने प्रतिशत भू-भाग पर साल के वन है ?
(a) 36 प्रतिशत
(b) 20 प्रतिशत
(c) 40 प्रतिशत
(d) 28 प्रतिशत
Answer : 36 प्रतिशत

Answer Details
Q.351 :  छत्तीसगढ़ के कुल वन क्षेत्र में से कितने प्रतिशत वन में लोगों को पूरी तरह से निषिद्ध घोषित कर दिया है ?
(a) 23.98 प्रतिशत
(b) 43.13 प्रतिशत
(c) 39.65 प्रतिशत
(d) 33 प्रतिशत
Answer : 43.13 प्रतिशत

Answer Details
Q.350 :  छत्तीसगढ़ राज्य में कुल वन क्षेत्र में से कितने प्रतिशत संरक्षित वन में राज्य की अनुमति से वनदोहन का अधिकार लोगों को दिया गया है ?
(a) 33.23 प्रतिशत
(b) 29.90 प्रतिशत
(c) 36.99 प्रतिशत
(d) 40.22 प्रतिशत
Answer : 40.22 प्रतिशत

Answer Details
Q.349 :  किस प्रकार के वनों में पशु चराने व लकड़ी काटने हेतु प्रतिबन्ध नही होता है ?
(a) आरक्षित वन
(b) संरक्षित वन
(c) अवर्गीकृत वन
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : अवर्गीकृत वन

Answer Details
Q.348 :  छत्तीसगढ़ में कुल वन क्षेत्र में से कितने प्रतिशत भू-भाग पर अवर्गीकृत वनों का विस्तार है ?
(a) 13.78 प्रतिशत
(b) 16.55 प्रतिशत
(c) 10.23 प्रतिशत
(d) 20.08 प्रतिशत
Answer : 16.55 प्रतिशत

Answer Details
Q.347 :   छत्तीसगढ़ में वनों सर्वाधिक मात्रा में कौन-सा वृक्ष मिलता है ?
(a) साल
(b) सागौन
(c) खैर
(d) बांस
Answer : साल

Answer Details
Q.346 :  छत्तीसगढ़ में सागौन के वृक्ष सबसे अधिक पाए जाते है ?
(a) बस्तर
(b) दांतेवाड़ा
(c) कांकेर
(d) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी

Answer Details
6
7
8
9
10

Provide Comments :


Advertisement :