
केंद्र सरकार ने स्लोवेनिया एवं मॉलदीव के साथ कर संबंधी समझौते को मंजूरी दी|
2016-01-03 : हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने 30 दिसंबर 2015 को स्लोवेनिया एवं मॉलदीव के साथ कर संबंधी समझौते को अपनी मंजूरी दी। इसके तहत भारत और स्लोवेनिया के बीच दोहरे करवंचन और आय पर कर परिहार से जुड़े करार में संशोधन करने वाले मसविदे पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी गई। और इस संधिपत्र में संशोधन से कर संबंधी सूचनाओं के आदान प्रदान पर वर्तमान ढांचे को व्यापक बनाने में मदद मिलेगी।
इससे दोनों देशों के बीच कर चोरी और कर वंचन पर अंकुश लगेगा और कर के संग्रह में आपसी सहयोग स्थापित हो पाएगा। उपरोक्त के साथ ही साथ केंद्रीय कैबिनेट ने भारत और मॉलदीव के मध्य विभिन्न करों संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान से जुड़े समझौते पर हस्ताक्षर और दृढ़ीकरण को अनुमति प्रदान की। इस समझौते से दोनों देशों के बीच सूचनाओं के प्रभावी आदान-प्रदान को प्रोत्साहन मिलेगा जिससे कर चोरी और कर वंचन पर अंकुश लगेगा।