Forgot password?    Sign UP
स्टार स्पोर्ट्स  बना PBL का टाइटल प्रायोजक|

स्टार स्पोर्ट्स बना PBL का टाइटल प्रायोजक|


Advertisement :

2016-01-02 : दुनिया के शीर्ष बैडमिंटन सितारों से सजी देश की प्रतिष्ठित प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के लिए स्टार स्पोर्ट्स को इस मेगा टूर्नामेंट का ‘टाइटल प्रायोजक’ बनाया गया है। दो जनवरी से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर किया जायेगा। इस लीग के लिए पहले ही आधिकारिक प्रसारण भागीदारी हासिल कर चुके देश के इस बड़े खेल प्रसारक चैनल को लीग का टाइटल प्रायोजक बनाया गया है। टूर्नामेंट में देश की शीर्ष शटलर सायना नेहवाल, पीवी सिंधू, शीर्ष पुरुष खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत समेत कई दिग्गज खिलाडिय़ों के खेल का जलवा देखने को मिलेगा।

स्टार इंडिया के मुख्य संचालन अधिकारी संजय गुप्ता ने कहा कि भारतीय बैडमिंटन खिलाडिय़ों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हालिया सफलता ने देश में इस खेल की लोकप्रियता को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। कबड्डी की तरह बैडमिंटन भी देशवासियों के दिलों में घर बना चुका है। टूर्नामेंट के दौरान देश और विदेश के शीर्ष खिलाडिय़ों को एक साथ खेलते देखना एक रोमांचक अनुभव होगा। हमें बेहद खुशी है कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए स्टार स्पोट््र्स को टाइटल प्रायोजक बनाया गया है।

Provide Comments :


Advertisement :