Forgot password?    Sign UP
रूसी राष्ट्रपति पुतिन बने इजरायल के पर्सन ऑफ द ईयर|

रूसी राष्ट्रपति पुतिन बने इजरायल के पर्सन ऑफ द ईयर|


Advertisement :

2016-01-03 : बीते दिनों तुर्की से संबंधों को लेकर आई कड़वाहट के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्हें इजरायल में ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ का खिताब दिया गया है। वेबसाइट ‘जेरूसलम 29’ द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक, इस सर्वेक्षण मे शामिल 29 प्रतिशत प्रतिभागियों ने पुतिन को पर्सन ऑफ द ईयर चुना है, जबकि जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल दूसरे स्थान पर रही हैं। सर्वेक्षण के नतीजों से पता चलता है कि पुतिन 2015 में इजरायल के लोगों पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं।

लोकप्रिय पत्रिका ‘टाइम’ द्वारा मर्केल को 2015 का पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया था। मर्केल को इस सर्वेक्षण में 16 प्रतिशत मत मिले हैं, जबकि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 15 प्रतिशत मतों के साथ तीसरे स्थान पर है। गौरतलब है कि पुतिन को नवंबर में ‘फोर्ब्स’ पत्रिका द्वारा लगतार तीसरे साल विश्व की सर्वाधिक शक्तिशाली शख्सियत भी चुना गया था।

Provide Comments :


Advertisement :