Forgot password?    Sign UP
प्रणव धनावडे ने इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में 1009 रन बनाकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया|

प्रणव धनावडे ने इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में 1009 रन बनाकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया|


Advertisement :

2016-01-05 : हाल ही में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रणव धनावडे ने 5 जनवरी 2015 को 1009 रन बनाकर विश्व रिकार्ड कायम किया। प्रणव का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 129 चौके और 59 छक्कों के साथ बनाए 1009 बना कर पूरा हुआ। प्रणव 1009 रन बनाकर नाबाद रहे। प्रणव ने पहले ही पारी में नाबाद 652 रन बनाकर 117 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया था।

हमारे पाठको को जानकारी हेतु बता दे की इससे पहले 1899 में इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज आर्थर कोलिंस ने 628 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 78 चौके और 30 छक्के लगाये थे। और यह रिकॉर्ड मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित एचटी भंडारी कप इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रणव ने आर्य गुरुकुल स्कूल के खिलाफ 1009 रन पूरे किये।

Provide Comments :


Advertisement :