Forgot password?    Sign UP
वीवीएस लक्ष्मण की 281 रनों की पारी चुनी गयी 50 वर्षों में सर्वश्रेष्ठ|

वीवीएस लक्ष्मण की 281 रनों की पारी चुनी गयी 50 वर्षों में सर्वश्रेष्ठ|


Advertisement :

2016-01-05 : भारत के प्रसिद्ध बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेली गई 281 रन की पारी को पिछले 50 वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आंका गया। ईएसपीएन की डिजीटल पत्रिका क्रिकेट मंथली के जनवरी 2016 अंक में 50 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों का जिक्र किया गया। इसी क्रम में लक्ष्मण को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। पत्रिका ने वोटिंग के आधार पर यह चुनाव किया।

सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों की सूची इस प्रकार है :-

# लक्ष्मण ने राहुल द्रविड़ (180) के साथ पांचवें विकेट के लिए 376 रन की साझेदारी की थी।

# अनिल कुंबले को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी पारी में 10 विकेट के परफॉर्मेंस को 11वीं रैंक मिली है।

# राहुल द्रविड़ के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में 233 और नाबाद 72 के परफॉर्मेंस को 19वें स्थान पर रखा गया है।

# लेग स्पिनर नरेंद्र हिरवानी (वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 विकेट) बीसवें स्थान पर हैं।

# पाकिस्तान के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग (309) की ट्रिपल सेंचुरी को 28वां स्थान मिला है।

# भागवत चंद्रशेखर, सुनील गावसकर, मोहिन्दर अमरनाथ, हरभजन सिंह और कपिल देव के प्रदर्शनों को भी 50 श्रेष्ठ परफॉर्मेंस में जगह दी गई है।

# खिलाड़ियों, कमेंटेटरों और जर्नलिस्ट्स के 25 सदसीय पैनल ने वोटिंग के बाद यह रैंकिंग जारी की।

# पैनल में ग्रेग चैपल, जॉन राइट और संजय मांजरेकर भी शामिल थे।

Provide Comments :


Advertisement :