
आईयूपीएसी (IUPAC) द्वारा आवर्त सारणी की सातवीं पंक्ति को पूरा करने वाले चार तत्वों की घोषणा की गयी|
2016-01-06 : रासायनिक यौगिकों का नामकरण करने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था इंटरनेशनल यूनियन ऑफ प्योर एंड एप्लाइड कैमिस्ट्री(आईयूपीएसी) ने 30 दिसम्बर 2015 को आवर्त सारणी की सातवीं पंक्ति को पूरा करने वाले चार तत्वों की घोषणा की। तता इन चार तत्वों को आवर्त सारणी की सातवीं पंक्ति में संख्या 113, 115, 117 और 118 प्रदान की गई है। इन चार तत्वों की खोज का श्रेय जापान, रूस और अमेरिका के वैज्ञानिकों को जाता है। इसके बाद अब अब जापान, रूस और अमरीका से खोजकर्ताओं को इन तत्वों के स्थायी नाम और प्रतीक पर सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
खोजे गए तत्व इस प्रकार है :-
# तत्व 113 (अस्थायी नाम और प्रतीक: यूननट्रीयम, यूयूटी)
# तत्व 115 (अस्थायी नाम और प्रतीक: यूननपेंटियम, यूयूपी)
# तत्व 117 (अस्थायी नाम और प्रतीक: यूननसेप्टियम, यूयूएस)
# तत्व 118 (अस्थायी नाम और प्रतीक: यूननओक्टीयम, यूयूओ)