
अभिनेता आमिर खान "अतुल्य भारत" के ब्रॉड एबेंसेडर पद से हटाये गये|
2016-01-07 : पिछले 10 सालों से अतुल्य भारत अभियान के ब्रांड एबेंसेडर रह रहे आमिर खान को हाल ही में इस पद से हटा दिया गया है, हमारे पाठको को बता दे की अब उनकी जगह अमिताभ बच्चन ब्रांड एबेंसेडर नियुक्त किये जायेंगे। आमिर ने इसके बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैं सरकार के फैसले का सम्मान करता हूं। मुझे अतुल्य भारत के लिए दस साल काम करने का मौका मिला। आमिर खान ने कहा है कि मैंने इसके लिए कोई पैसे नहीं लिये। भारत अतुल्य रहेगा चाहे मैं ब्रॉड एबेंसेडर रहूं, ना रहूं। सरकार यह फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है कि इस अभियान के लिए उन्हें कौन-सा चेहरा चाहिए।