जयदीप आर रे दलाल स्ट्रीट इन्वेस्टमेंट जर्नल के कार्यकारी संपादक और COO नियुक्त किये गये|
2016-01-08 : हाल ही में जयदीप आर रे को 7 जनवरी 2016 को भारत की शीर्ष निवेश पत्रिका(इन्वेस्टमेंट जर्नल) दलाल स्ट्रीट इन्वेस्टमेंट जर्नल का कार्यकारी संपादक और मुख्य संचालन अधिकारी नियुक्त किया गया है। दलाल स्ट्रीट इन्वेस्टमेंट जर्नल में कार्य करने से पहले जयदीप इंडियन एक्सप्रेस और बिजनेस स्टैंडर्ड के गुजरात संस्करण का नेतृत्व कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त वह एनडीटीवी प्रॉफिट और एनडीटीवी 24*7 में भी अपनी सेवा दे चुके हैं। और इसके अलावा वह विश्व की सबसे बड़ी न्यूज़ एजेंसी एसोसिएटेडी प्रेस में भी अपनी सेवा दी चुके हैं। पुणे और मुंबई के बाहर जयदीप दलाल स्ट्रीट इनवेस्टमेंट जर्नल की संपादकीय गतिविधियों और उसके उत्पादों की देखरेख करेंगे।