Forgot password?    Sign UP
चीन ने तिब्बत भाषा के पहले सर्च इंजन

चीन ने तिब्बत भाषा के पहले सर्च इंजन "क्लाउड तिब्बत" का परीक्षण आरंभ किया|


Advertisement :

2016-01-12 : क्लाउड तिब्बत 11 जनवरी 2016 को चर्चा में था क्योंकि चीन ने देश में निर्मित तिब्बत भाषा के पहले सर्च इंजन को यही नाम दिया एवं इस पर परीक्षण आरंभ किया। शुरूआती जांच के दौरान पाया गया कि पोर्टल के डाटाबेस एवं सिमेंटिक यूनिट फंक्शन 95 प्रतिशत सटीक कार्य कर रहे हैं। क्लाउड तिब्बत परियोजना को अप्रैल 2013 में तिब्बत लैंग्वेज रिसर्च सेंटर के शोधकर्ताओं द्वारा आरंभ किया गया। यह चीन के पूर्वोत्तर क्षेत्र में किंगहाई प्रांत में स्थित है। इस सर्च इंजन के वर्ष 2016 के मध्य में आरंभ होने की सम्भावना है तथा अनुमानतः इसे लगभग 1.2 मिलियन लोग प्रयोग करेंगे।

Provide Comments :


Advertisement :