Forgot password?    Sign UP
बिहार राज्य सरकार ने लक्जरी वस्तुओं पर 13.5% की दर से कर लगाने की घोषणा की|

बिहार राज्य सरकार ने लक्जरी वस्तुओं पर 13.5% की दर से कर लगाने की घोषणा की|


Advertisement :

2016-01-13 : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 12 जनवरी 2016 को संपन्न हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में कई लक्जरी सामानों पर लगने वाले टैक्स की दर बढ़ाकर 13.5% तक करने को मंजूरी प्रदान की गई। घोषणा के दौरान बताया गया कि इनवर्टर को यूपीएस की श्रेणी में दिखाते हुए उस पर कर की चोरी किए जाने के मद्देनजर अब यूपीएस और इनवर्टर पर कर की दर 5% से बढाकर 13.5% कर दी गई है। सूखे मेवे पर भी कर की दर 5% से बढ़ाकर 13.5% कर दी गई है।

और इसके अतिरिक्त अब बैट्री टार्च पर कर की दर 5% से बढ़ाकर 13.5% कर दी गई है और इसी तरह से वाहनों के कल-पुर्जे पर भी अब 13.5% की दर से कर लगेगा। सौंदर्य प्रसाधन, इलेक्ट्रिकल श्रेणी के सभी प्रकार के सामान, बालू , पालीयूरीथिन फोम आदि पर भी अब कर 13.5 की दर से लगाया जाएगा। इसके अलावा रासायनिक खाद और कीटनाशक की श्रेणी में दिखाते हुए मास्किटो रेपलेंट पर कर चोरी को रोकने के लिए अब उस पर भी 13.5% की दर से कर लगेगा।

Provide Comments :


Advertisement :