Forgot password?    Sign UP
अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन "मोहम्मदन स्पोर्टिंग क्लब" के आजीवन मानद सदस्य नियुक्त किये गये|


Advertisement :

2016-01-13 : हाल ही में, बॉलीवुड कलाकार अमिताभ बच्चन को 12 जनवरी 2016 को कोलकाता के फुटबॉल क्लब मोहम्मदन स्पोर्टिंग का आजीवन मानद सदस्य बनाया गया। इस क्लब के अध्यक्ष सुल्तान अहमद ने बच्चन को आजीवन सदस्यता की प्रति सौंपी। बच्चन क्लब की 125वीं वर्षगांठ पर वर्ष 2016 में होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भी होंगे।

मोहम्मदन स्पोर्टिंग क्लब के बारे में :-

# इसकी स्थापना 1891 में कोलकाता में की गयी।

# यह भारत के सबसे पुराने फुटबॉल क्लबों में से एक है।

# अभी यह क्लब आई-लीग का दूसरा डिविज़न एवं कलकत्ता फुटबॉल लीग के प्रीमियर डिविज़न के लिए खेलता है।

# यह पहला भारतीय क्लब है जिसने वर्ष 1934 में सीएफएल जीता एवं 1938 तक लगातार जीत जारी रखी।

# इस क्लब ने पहली बार वर्ष 1940 में डूरंड कप जीता।

# स्वतंत्रता के बाद इस क्लब ने पहली बार 1960 में विदेश में जाकर आगा खान गोल्ड कप जीता।

# मोहम्मदन स्पोर्टिंग क्लब, मोहन बागान एसी एवं ईस्ट बंगाल एफ सी मिलकर बिग थ्री के नाम से जाने जाते हैं।

Provide Comments :


Advertisement :