
RBI ने ATM पर सभी बैंकिंग सुविधाएं दिए जाने की अनुमति दी|
2016-01-15 : रिजर्व बैंक ने बैंकिंग क्षेत्र में बड़ा बदलाव करने की दिशा में कदम उठाते हुए 14 जनवरी 2016 को एटीएम पर हर प्रकार की बैंकिंग सुविधा देने की मंजूरी दी। केंद्रीय बैंक के इस निर्णय से अब एटीएम ही अपने-आप में संपूर्ण बैंक होंगे। इस बदलाव के बाद ऋण के लिए आवेदन करने, ड्राफ्ट बनवाने, ऋण देने, रेलवे के टिकट निकलवाने, बिजली-पानी के बिल जमा कराने की सुविधा एटीएम पर ही मिल जाएगी।
RBI द्वारा लिए गये निर्णय इस प्रकार है :-
# अगर बैंक चाहें तो ड्राफ्ट बनाने, ऋण के लिए आवेदन करने, ऋण देने, बीमा देने जैसी सुविधाएं भी एटीएम पर उपलब्ध करा सकते हैं।
# किसी भी तरह की सुविधा या सेवा इस माध्यम से उपलब्ध कराने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।
# इससे पारंपरिक शाखाएं खोलने की आवश्यकता तथा बैंकों की कारोबारी लागत भी काफी कम हो जाएगी।
# बैंक एटीएम के माध्यम से हर प्रकार के उत्पाद तथा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वतंत्र हैं, बशर्ते तकनीक इसकी इजाजत देती है और इस माध्यम के दुरुपयोग तथा वास्तविक ग्राहकों को जालसाजी से बचाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए जाते हों।