Forgot password?    Sign UP
मिशेल स्टार्क आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2015 के

मिशेल स्टार्क आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2015 के "प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट" से सम्मानित किये गये |


Advertisement :

0000-00-00 : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज "मिशेल स्टार्क" को आठ मैचों में 22 विकेट हासिल करने के लिए आईसीसी एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप-2015 के "प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट" से 30 मार्च 2015 को पुरस्कृत किया गया | भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सचिन तेंदुलकर ने मिशेल स्टार्क को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ट्रॉफी प्रदान किया | बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क 10.18 के औसत से 22 विकेट झटके और उनका इकॉनमी रेट 3.50 रन का रहा | उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन न्यूजीलैंड के विरूद्ध ऑकलैंड के मैदान में किया था जब उन्होंने 28 रन देकर छह विकेट लिए थे | न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी नौ मैचों में 22 विकेट लिए | इस चयन समिति में आईसीसी महाप्रबंधक क्रिकेट, ज्योफ अलारडाइस, न्यूजीलैंड हेराल्ड के पत्रकार एंड्रयू एल्डरसन, कमेंटेटर हर्ष भोगले, आईसीसी पैनल के अंपायर रिचर्ड केटेलबोरो, द ऐज के पत्रकार चोले सालटाउ और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान व कमेंटेटर माइकल वॉन भी शामिल थे |

Provide Comments :


Advertisement :