Forgot password?    Sign UP
ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर "माइकल क्लार्क" का अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास |


Advertisement :

0000-00-00 : ऑस्ट्रेलिया के एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान "माइकल क्लार्क" ने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट से 29 मार्च 2015 को संन्यास की घोषणा की | माइकल क्लार्क का ऑस्ट्रेलिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2015 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 74 रन बनाने के साथ ही एक दिवसीय क्रिकेट कॅरियर का अंत हुआ | ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2015 का खिताब जीता. क्लार्क इसके साथ ही एलेन बार्डर (1987), स्टीव वा (1999) और रिकी पोंटिंग (2003 और 2007) के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप जीतने वाले चौथे कप्तान बन गए | क्लार्क ने 245 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में 44.42 के औसत से 7981 रन बनाए जिसमें आठ शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं | उन्होंने 73 एकदिवसीय मैचों में कप्तानी भी की जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 49 मैच जीते थे | वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे | क्लार्क ने 108 टेस्ट में 50.79 की औसत से 8432 रन बनाए जिसमें 28 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं |

Provide Comments :


Advertisement :