Forgot password?    Sign UP
25 साल बाद सऊदी अरब ने इराक में दूतावास का आरंभ किया|

25 साल बाद सऊदी अरब ने इराक में दूतावास का आरंभ किया|


Advertisement :

2016-01-15 : हाल ही में, सऊदी अरब ने 25 वर्ष बाद जनवरी 2016 के पहले सप्ताह में इराक स्थित बगदाद में अपना दूतावास पुनः आरंभ किया। सुन्नी शासित सऊदी अरब और शिया शासित इराक के बीच इससे बेहतर संबंधों की उम्मीद जगी है। उम्मीद लगाई जा रही है कि इस कदम से इराक और सीरिया में पांव पसार रहे इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ एक मजबूत क्षेत्रीय गठजोड़ तैयार हो सकेगा।

गौरतलब है कि सद्दाम हुसैन की सेना द्वारा कुवैत पर हमला करने के बाद वर्ष 1990 में सऊदी अरब ने इराक में अपना दूतावास बंद कर दिया था। सऊदी अरब इराक पर अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी ईरान का सहयोग करने और सुन्नियों के खिलाफ विभेद को प्रोत्साहित करने का आरोप लगाता रहा है। थामिर अल-सभान ने इराक में सऊदी अरब के नए राजदूत के रूप में कार्यभार संभाला।

Provide Comments :


Advertisement :