डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) की क्षमा याचना के बाद भारत ने 14 साल बाद फाइट रिंग में दुबारा वापसी की|
2016-01-16 : 14 वर्षों बाद 15 जनवरी 2016 को भारत वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) में वापसी करेगा। वर्ल्ड रेसलिंग दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में लाइव आयोजित की जाएगी। 15 से 16 जनवरी तक चलने वाली डब्ल्यूडब्ल्यूई में रेसलिंग में विश्व भर के मशहूर पहलवान भाग लेंगे। जानकारी के लिए हमारे पाठको को बता दे की भारत में वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) का आयोजन पहली बार किया जा रहा है।
14 वर्ष पहले इसलिए रोका गया था :-
# फ्रीक फाइटर रेसलिंग (एफएफई) का कहना है कि अमेरिका में डब्ल्यूडब्ल्यूई के आयोजन के दौरान रेसलर कर्ट एंगल ने तिरंगे का अपमान किया था और इसके लिए अब तक भारत से माफी नहीं मांगी गई है। इसी कारण भारत इससे वंचित था।
# इससे पहले डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर बिग शो ने रूस और क्रिस जेरिको ने ब्राजील के झंडे का अपमान किया था।
# इसके बाद जेरिको को 30 दिन के लिए निलंबित भी किया गया था।
# डब्ल्यूडब्ल्यूई की पूरी टीम ने इसके लिए संबंधित देशों से माफी भी मांगी थी, लेकिन भारतीयों से उसके लिए माफी नहीं मांगी मांगी हाई थी।